ICC Champions Trophy

ICC Champions Trophy: भारत-न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला..जानिए प्लेइंग-11 में किसे मिलेगी जगह?

T-20 TOP स्टोरी खेल
Spread the love

ICC Champions Trophy: आज रविवार, 9 मार्च को दुबई (Dubai) के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का खिताब मिलेगा। भारतीय टीम (Indian Team) ने इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा। जानिए प्लेइंग-11 में किसे मिलेगी जगह?
ये भी पढ़ेः IPL 2025: IPL मैच देखने के लिए यहां से खरीदें टिकट..जानिये कितनी है कीमत?

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

टीम इंडिया (Team Indian) के लिए यह तीसरा ICC फाइनल है, जो उसने पिछले दो सालों में वाइट-बॉल क्रिकेट में खेला है। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के इस फाइनल में भारत के सामने कीवी टीम की बड़ी चुनौती होगी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर इस फाइनल में जगह बनाई है, जबकि न्यूजीलैंड (New Zealand) ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराया था।

प्लेइंग-11 में क्या हो सकते हैं बदलाव?

फाइनल से पहले, सभी की निगाहें दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर हैं। भारतीय टीम (Indian Team) में बदलाव की संभावना कम है, क्योंकि पिछले दो मैचों में सफल रही प्लेइंग-11 के साथ ही भारत फाइनल में उतरेगा। इस टीम में 4 स्पेशलिस्ट बैट्समैन, 1 विकेटकीपर बल्लेबाज, 1 बैटिंग ऑलराउंडर, 2 स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर, 1 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर होंगे। इसके अनुसार, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग-11 से बाहर बैठने का सामना करना पड़ सकता है।

न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम में भी एक बदलाव हो सकता है। तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोटिल हैं और उनका फाइनल में खेलना तय नहीं है। हेनरी के बाहर रहने पर जैकब डफी को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है।

Pic Social Media

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली से बड़ी उम्मीदें

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। इन दोनों धुरंधरों का यह आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है, और अगर ऐसा होता है, तो वे चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर इस टूर्नामेंट से विदाई लेना चाहेंगे। रोहित शर्मा को क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करनी होगी ताकि वह मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर दबाव न डालें।

मैट हेनरी के चोटिल होने से रोहित और कोहली (Kohli) को राहत महसूस हो सकती है, क्योंकि हेनरी ने अतीत में इन दोनों को काफी परेशान किया है। कोहली पिछले कुछ मैचों में शानदार फॉर्म में हैं, और उन्हें एक बड़ी पारी खेलने का पूरा भरोसा है।

इसके अलावा, उपकप्तान शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) से भी अहम योगदान की उम्मीद होगी। गिल और श्रेयस ने शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि सेमीफाइनल में राहुल और पंड्या ने भी अपनी भूमिका निभाई थी। अब, इन सभी को एक साथ अच्छा प्रदर्शन करना होगा, ताकि भारत को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब मिल सके।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

मिचेल सेंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी/जैकब डफी, काइल जेमिसन, विलियम ओरोर्के।