Noida जाम कैसे होगा ख़त्म..चिल्ला एलिवेटेड रोड को लेकर बड़ी ख़बर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: अगर आप भी दिल्ली-नोएडा के बीच सफर करते हैं, तो यहां कभी न कभी यहां लगने वाले जाम में जरूर फंसे होंगे। हर दिन दिल्ली और नोएडा के बीच लाखों लोग सफर करते हैं। ऐसे में दिल्ली (Delhi) और नोएडा (Noida) के बीच सड़कों पर जाम का झाम भी लोगों को सताता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पहले से ज्यादा गाड़ियां सड़क पर चल रही हैं, खासकर चिल्ला बॉर्डर (Chilla Border) से महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover ) तक के 5 किलोमीटर के रास्ते पर बहुत जाम लगता है। जाम खत्म होने के लिए अभी लोगों को इंतजार करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ेंः Noida से दिल्ली सफ़र करने वाले..जल्दी से अच्छी ख़बर पढ़ लीजिए

Pic Social Media

चिल्ला एलिवेटेड रोड में होगी और देरी

इस जाम के झाम को समाप्त करने के लिए यहां बनने वाले चिल्ला एलिवेटेड सड़क (Chilla Elevated Road) का काम शुरू होने में अभी और देरी होगी। कारण है कि पहले जारी किए गए टेंडर में कंपनी का चयन नहीं हो पाया है। ऐसे में फिर से टेंडर जारी किया गया है। इसके लिए कंपनियां 30 तक आवेदन कर सकती हैं। चिल्ला एलिवेटेड सड़क का काम फिर से शुरु करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने साल 2023 के दिसंबर महीने में टेंडर जारी किया था। सेतु निगम ने इसकी लागत 680 करोड़ रुपये तय की थी। जीएसटी और दूसरे टैक्स लगाकर यह लागत 787 करोड़ होती है। सेतु निगम की ओर से जारी टेंडर में छह कंपनियां आईं। दो फरवरी को फाइनेनशियल बिड खोली गई। इसमें टॉप दो कंपनियों ने तय लागत से अधिक बोली लगाई।

ये भी पढ़ेंः जानिए अचानक क्यों चर्चा में आईं ग्रेटर नोएडा की CEO मेधा रूपम?

Pic Social Media

एक कंपनी ने 34 प्रतिशत और दूसरी कंपनी ने 21 प्रतिशत ज्यादा बोली लगाई। नियम के अनुसार टेंडर की तय लागत से अधिक कीमत आने पर उसे स्वीकार नहीं किया जाता है। निगम ने कंपनियों को पत्र लिखकर कीमत कम करने के लिए कहा, लेकिन कंपनियों ने इसे नहीं किया। ऐसे में सेतु निगम ने दोबारा टेंडर निकाला है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि 30 मार्च 2024 तक कंपनियों इस टेंडर में हिस्सा ले सकती हैं। दोबारा से टेंडर जारी होने के कारण सड़क का काम शुरू होने में अब और समय लगेगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

आपको बता दें कि साल 2019 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका शिलान्यास किया था। वर्ष 2020 में सेक्टर-95 दलित प्रेरणा स्थल के पास इसके काम की शुरूआत हुई थी। इसके बाद सेतु निगम ने इसकी लागत बढ़ा दी जिसको नोएडा प्राधिकरण ने स्वीकार नहीं किया। ऐसे में नवंबर 2021 में इसका काम बंद हो गया। जबकि दिसंबर 2021 तक यह पूरी तरह बनकर तैयार हो जाना चाहिए था। साल 2023 में चिल्ला एलिवेटेड सड़क की लागत फिर से नए सिरे से तय की गई। सहमति बनी कि सेतु निगम इसके लिए टेंडर जारी करेगा जबकि नोएडा प्राधिकरण कामकाज की मॉनीटीरिंग करेगा।

जानिए कब शुरु होगा काम

अगस्त- सितंबर से पहले काम शुरू होने की कोई उम्मीद नहीं है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के चलते आचार संहिता लगने जा रही है। ऐसे में फाइलों में चल रहे सभी कामकाज पूरी तरह रूक जाएंगे। अगर किसी काम का टेंडर होकर किसी कंपनी को काम जारी हो गया होता तो इसमें कोई अड़चन नहीं आती लेकिन चिल्ला एलिवेटेड सड़क के निर्माण के लिए 30 मार्च तक कंपनियों के पास आवदेन का मौका है। ऐसे में यह टेंडर प्रक्रिया रूक जाएगी। इसके बाद मई महीने में दोबारा से शुरू होगी। इसके बाद इस टेंडर प्रक्रिया में भी कंपनी का चयन किया जाएगा। तब भी अगस्त-सितंबर से पहले काम शुरू होने की उम्मीद नहीं है। अगर दोबारा से टेंडर जारी हुआ तो काम शुरू होने में और अधिक समय लगेगा।

Pic Social media