Noida से दिल्ली सफ़र करने वाले..जल्दी से अच्छी ख़बर पढ़ लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: नोएडा से दिल्ली का सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) के लिंक एक्सप्रेसवे के शहर में चल रहे डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे (DND-KMP Expressway) के निर्माण काम में तेजी आ गई है। एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य 70 फीसदी तक पूरा कर लिया गया है। शेष कार्य भी इसी साल के मई तक पूरा होने की उम्मीद है। 59 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का तीसरा खंड सेक्टर-65 मलेरना मोड से लेकर मंडकौला-खलीलपुर में बने केएमपी और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज तक पूरा हो चुका है। इस पर ट्रैफिक की भी शुरुआत हो गई है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः नोएडा की इस हाई-राइज सोसाइटी में फ़्लैट ख़रीदने से पहले 1000 बार सोचें!

Pic Social Media

बता दें कि एक्सप्रेसवे का दूसरा खंड दिल्ली जैतपुर (Jaitpur) से लेकर सेक्टर-65 तक है। एक्सप्रेसवे के इस हिस्से को मई महीने तक पूरा करना है। इसकी कुल लंबाई लगभग 22 किलोमीटर बैठती है। मौजूदा समय में यहां पर तेजी से काम हो रहा है। यहां पर इस एक्सप्रेसवे के किसी भी फ्लाईओवर का काम पूरा नहीं हुआ है। इसी कारण से एनएचएआई प्रबंधन सेक्टर-37 के सामने, पल्ला चौक, एनएचपीसी मोड, एतमादपुर गांव-आईपी कॉलोनी के सामने एलिवेटेड फ्लाईओवर, सेक्टर-30 पुलिस लाइन मोड, सेक्टर-29 मोड, खेड़ी पुल चौक, सेक्टर-18 टी प्वाइंट, सेक्टर-17, बीपीटीपी चौक से बड़ौली मोड़ तक एलिवेटेड फ्लाईओवर, बड़ौली गांव के सामने अंडरपास, सेक्टर-75-आठ के सामने अंडरपास, सेक्टर-आठ-तीन के सामने फ्लाईओवर, बल्लभगढ़-तिगांव रोड पर फ्लाईओवर, आईएमटी के सामने फ्लाईओवर, चंदावली मोड के सामने और सेक्टर-65 के सामने फ्लाईओवर का काम तेजी से करवाने में लगा हुआ है। सबसे ज्यादा तेजी से काम सेक्टर-आठ-तीन और 1700 मीटर लंबे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में देखने को मिल रहा है।

निर्माण से सर्विस सड़क बंद

एक्सप्रेसवे के लिए हो रहे निर्माण कार्य के कारण जगह-जगह से सर्विस सड़क बंद कर दी गई है। वहीं एडोर चौक (Adore Chowk) के सामने आगरा-गुरुग्राम नहर का पुल भी बंद है। ऐसे में वाहन चालकों को सलाह दी जा रही है कि निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे का प्रयोग करने के बजाय दिल्ली-आगरा हाईवे या कालिंदी कुंज सड़क का उपयोग करें। इससे वाहन चालकों को सर्विस सड़क बंद होने के कारण परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माणाधीन होने के कारण यहां अभी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है। इससे यहां रात में अंधेरा छा जाता है। अंधेरे के कारण वाहन चालकों को रात के समय इस एक्सप्रेसवे पर आवाजाही करने की सलाह नहीं दी जाती है।

ग्रिल लगाने और बस स्टॉप का भी काम जारी

फ्लाईओवर का निर्माण पूरा होते ही सर्विस सड़क में तेजी आएगी मौजूदा समय में एक्सप्रेसवे के फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा होते ही सर्विस सड़क का निर्माण कार्य भी हो जाएगा। सर्विस सड़क के साथ-साथ ग्रिल लगाने और बस स्टॉप बनाने का भी काम चल रहा है। एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी मोहम्मद शफी ने बताया कि डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे का कार्य तेजी से चल रहा है। मई तक इसके पूरा होने की उम्मीद है। इसके बनने से दिल्ली-एनसीआर के वाहन चालकों को बड़ा फायदा होगा।