13 अप्रैल को नोएडा आ रहे हैं गृहमंत्री अमित शाह..डॉ. महेश शर्मा के लिए मांगेंगे वोट..यहां होगा कार्यक्रम

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट चुनाव 2024 दिल्ली NCR नोएडा राजनीति

Noida News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देशभर में जोरों शोरों पर प्रचार अभियान चल रहा है। सभी दल चुनाव में जीत के लिए पूरी क्षमता से प्रचार कर रहे हैं। केंन्द्र की सत्ता में बैठी बीजेपी (BJP) लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए चुनाव प्रचार अभियान में लग गई है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) के चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नोएडा आ रहे हैं। आपको बता दें कि अमित शाह (Amit Shah) नोएडा में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः बस आपका साथ चाहिए…भारत विकसित देश की कतार में जल्द खड़ा होगा: डॉ. महेश शर्मा

Pic Social media

प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 अप्रैल को नोएडा स्टेडियम में रैली का आयोजन हो सकता है, लेकिन फिलहाल अभी इस तारीख का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। इस सीट से लगातार दो बार से डॉक्टर महेश शर्मा जीत दर्ज कर रहे हैं। ऐसे में इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि अमित शाह की रैली के दौरान बड़ी संख्या में भीड़ जुट सकती है।

ये भी पढ़ेंः Haryana: CM नायब सैनी ने पूर्व CM खट्टर का फैसला पलटा, पढ़िए क्या है बड़ी ख़बर

खबर यह भी है कि अमित शाह का कार्यक्रम शाम 5 बजे के आसपास रखा गया है। बीजेपी के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता गृह मंत्री अमित शाह के इस चुनावी दौरे तो सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी, सपा-कांग्रेस गठबंधन और बसपा के साथ कुल 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें सपा प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नागर, बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी, भाजपा उम्मीदवार डॉक्टर महेश शर्मा के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है।