Ghaziabad रूट पर भारी जाम..घर से निकलने से पहले जल्दी से खबर पढ़ लीजिए

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR

Ghaziabad News: अगर आप भी गाजियाबाद में रहते हैं या गाजियाबाद जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि गाजियाबाद (Ghaziabad) में सभी ट्रैफिक सिग्नल (Traffic Signal) बंद होने के कारण से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई चौराहों व तिराहों पर लंबा जाम देखने को मिला। सिग्नल बंद होने के बाद यातायात व्यवस्था की कमान यातायातकर्मियों ने संभाली।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः गाज़ियाबाद में PM मोदी की रैली..सीएम योगी भी रहे मौजूदा..अबकी बार..400 पार के नारों की गूंज

Pic Social media

हालांकि कल रविवार होने के कारण सड़कों पर यातायात (Traffic) का दबाव कम था जिससे समस्या ज्यादा नहीं हुई। लेकिन आज यानी सोमवार को सप्ताह का पहला कामकाजी दिन (Working Day) होने पर सड़कों पर वाहनों का दबाव रहेगा। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। शहर के प्रमुख मार्गों व चौराहों पर यातायात जाम देखने को मिल सकता है। ट्रैफिक सिग्नल को संचालित करने वाली कंपनी का अनुबंध समाप्त होने का असर कुछ दिनों तक शहर की सड़कों पर दिखेगा। नगर निगम ने यातायात पुलिस (Traffic Police) को यह आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही नए ठेकेदार को इसकी जिम्मेदारी देगा।

ये भी पढ़ेंः Noida: Jaypee ग्रीन्स के फ्लैट ख़रीदारों के लिए सालों बाद अच्छी ख़बर

गाजियाबाद में 58 जगहों पर लगे हैं ट्रैफिक सिग्नल

आपको बता दें कि गाजियाबाद में 58 स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल लगे हुए हैं। इन ट्रैफिक सिग्नल से ही तिराहे या चौराहे पर ट्रैफिक का संचालन किया जाता है। यातायातकर्मी प्रमुख स्थानों पर तैनात रहते हैं, लेकिन यातायात ट्रैफिक सिग्नल के आधार पर संचालित होता है। सोमवार को चौधरी मोड़, हापुड़ चुंगी, मोहन नगर चौराहा, ठाकुरद्वारा तिराहा आदि स्थानों पर समस्या हो सकती है।

वीरेंद्र कुमार, एडीसीपी यातायात (ADCP Traffic) ने कहा कि नगर निगम ने जानकारी दी है कि संचालक का टेंडर कैंसिल हो गया है। शीघ्र निगम ने नए ठेकेदार को काम देने की जानकारी दी है। तब तक यातायातकर्मी सभी तिराहे-चौराहे पर यातायात नियंत्रित करेंगे।