Punjab में बेहतर हो रही है स्वास्थ्य सेवाएं- डॉ. बलजीत कौर

पंजाब राजनीति

Punjab News: पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए प्रदेश की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) अहम कदम उठा रही है। स्वास्थ्य सुविधाओं (Health Facilities) को बेहतर करने के लिए प्रदेश सरकार ने आम आदमी क्लीनिक (Aam Aadmi Clinic) की शुरुआत की है, जहां लाखों की संख्या में मरीजों को लाभ मिल रहा है।
ये भी पढ़ेः पंजाब के शिक्षा मंत्री बैंस ने साझा की अहम जानकारी..शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर आवेदन मांगे

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

इसी दिशा में प्रदेश शेपिंग हेल्थ केयर टुगेदर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन अमृतसर में एसआरएसएफ इंडिया और फिक्की फ्लो की ओर से किया गया। पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljeet Kaur) भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहीं। कार्यक्रम की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है।

कार्यक्रम की तस्वीरों को शेयर करते हुए डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljeet Kaur) ने सोशल मीडिया पर लिखा स्वास्थ्य विभाग को बेहतर दिशा देने और जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ बनाने पर आधारित कार्यक्रम “शेपिंग हेल्थ केयर टुगेदर” का आयोजन अमृतसर में एसआरएसएफ इंडिया और फिक्की फ्लो द्वारा किया गया था! इस दौरान अमृतसर से विधायक जीवन ज्योत कौर भी मौजूद रहीं।

बता दें प्रदेश सरकार की ओर से इससे पहले नेत्रहीन दिव्यांगों के अटेंडेंट के लिए बस में किराए पर छूट का ऐलान किया गया था। डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljeet Kaur) ने कहा कि दिव्यांगजनों के साथ अटेंडेंट को बसों में किराए में छूट के साथ सरकारी नौकरियों की परीक्षा में फीस में भी जल्द छूट दिए जाने का प्रावधान किया जाएगा। सामाजिक सुरक्षा एवं महिला बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग की मदद करने के लिए काम कर रही है।