Greater Noida West: Gaur City-1 का 7th एवेन्यू चर्चा में क्यों है?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बड़ी सोसायटियों में से एक गौड़ सिटी-1(Gaur City-1) के 7th एवेन्यू में सुबह से ही सरगर्मी छाई हुई है। जगह जगह नो रजिस्ट्री..नो वोट के पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं। स्थानीय लोग जगह जगह इकट्ठा होकर रजिस्ट्री को लेकर आवाज़ उठा रहे हैं। उनका कहना है कि उनके साथ बिल्डर ने धोखाधड़ी की है। अगर बिल्डर ने पैसे जमा करवा दिए होते तो उनके टावरों की भी रजिस्ट्री हो जाती।

दरअसल गौड़ सिटी के 7th एवेन्यू में 5 टावर- E-F-GH-L हैं जिनकी रजिस्ट्री नहीं हुई है। जबकि स्थानीय लोगों का ये कहना है कि पजेशन के समय ही बिल्डर ने उनसे रजिस्ट्री शुल्क वसूल लिया था। गौड़ सिटी के इस एवन्यू में 2900 फैमिली रहती है। उनमें से आधे टावरों की रजिस्ट्री हो चुकी है। बाकी बचे हुए टावर में रजिस्ट्री ना होने से लोग अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं।