Greater Noida West की गौर सिटी 2 सोसाइटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 2 (Gaur City 2) सोसाइटी का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। बता दें कि बच्चों के विवाद में एक महिला ने 6 साल के बच्चे (Children) को जोरदार थप्पड़ मार दिया। उसने इस पूरे वीडियो को रिकॉर्ड कर रही महिला को भी चांटा मारा। सोसाइटी (Society) में रहने वाले लोगों का आरोप है कि महिला ने इस दौरान खूब गाली गलौज भी की। आरोप है कि इस दौरान महिला ने बच्चे के परिजनों के साथ भी हाथापाई की और उनको भी थप्पड़ मारे। वीडियो देखिए…
ये भी पढ़ेः Noida: ऑनलाइन बीमा पॉलिसी का रिन्यूअल करवाने वाले ख़बर जरूर पढ़ें
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि ये पूरा मामला थाना बिसरख इलाके से सामने आया है। यहां गौर सिटी-2 में थप्पड़बाजी की वीडियो वायरल हो रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद दूसरे बच्चे की मां ने गुस्से में आकर 6 साल बच्चे को थप्पड़ मारा और उसके साथ गाली-गलौज की। आरोप है कि इस दौरान महिला ने बच्चे के परिजनों के साथ भी हाथापाई की और महिला ने बच्चे के परिजन के भी थप्पड़ मार दिए।
ये भी पढ़ेः Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट के लिए कहां-कहां से चलेगी ई-बसें..लिस्ट देख लीजिए

बच्चे के पिता ने दर्ज कराई शिकायत
नोएडा पुलिस (Noida Police) ने थप्पड़ मारने वाले बच्चे के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस फिलहाल मामले की आगे की जांच कर रही है ताकि उचित कानूनी कदम उठाए जा सकें।
डीसीपी नोएडा ने बयान जारी कर पुष्टि की है कि थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी-2 में दो बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद उनकी माताओं के बीच झड़प हो गई। पीड़ित बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
