Greater Noida West: इस सोसायटी के लोग ख़ौफ़ में जीने को मजबूर..जानिए क्यों?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसायटी के लोगों को डर के साए में जीना पड़ रहा है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रींस वन (Panchsheel Greens 1) सोसाइटी में आवारा कुत्तों (Street Dogs) की संख्या बढ़ने से निवासियों में खौफ है। सुबह-शाम बाहर टहलने के लिए निकलने वाले लोग भी हाथ में डंडा लेकर चलने को मजबूर हैं। आरोप है कि मेंटेनेंस विभाग आवारा कुत्तों को सोसाइटी में आने से नहीं रोक रहा है। आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ जाने के कारण ये लोगों पर हमला कर रहे हैं। निवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर लावारिस कुत्तों से निजात नहीं दिलाई तो फिर एओए और प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की इस सोसायटी में बच्चे-बुज़ुर्ग सब परेशान..जानिए क्यों?

Pic Social media

निवासियों का यह भी कहना है कि सोसाइटी में लावारिस कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही थी। पिछली एओए ने लावारिस कुत्तों की नसबंदी कराई थी, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। इस कारण संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसके साथ ही बाहर के लावारिस कुत्तों भी सोसाइटी के अंदर आ जाते हैं। सोसाइटी में ही लावारिस कुत्तें आपस में लड़ रहे हैं। रात के समय कुत्तों के भौंकने से निवासी ठीक से सो नहीं पा रहे हैं। लावारिस कुत्ते लगातार निवासियों पर हमला कर रहे हैं। इस कारण निवासी अब हाथ में डंडा लेकर सुबह और शाम के समय टहलने निकल रहे हैं। बच्चों को अकेले बाहर नहीं नहीं जाने दे रहे हैं।

सोसाइटी वालों का कहना है कि एओए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर जिम्मेदारी डाल कर पल्ला झाड़ लेता है। इसकी वजह से हजारों निवासियों पर कुत्ते के काटने का संकट बन गया है। 
आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी एओए समस्या का समाधान नहीं करा पा रही है। निवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो फिर एओए और प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: समस्या है तो समाधान भी है: नेफोवा

Pic Social media
Pic Social media

राजेंद्र कोटनाला, एओए अध्यक्ष, पंचशील ग्रींस वन ने कहा कि सोसाइटी में लावारिस कुत्तों की संख्या बढ़ रही है। नसबंदी के लिए प्राधिकरण को कई बार ई-मेल किया गया, लेकिन हर बार प्राधिकरण एजेंसी का चयन नहीं होने का रोना रो देता है। फिर से प्राधिकरण को ई-मेल किया जाएगा।