Greater Noida West: महागुन मंत्रा के लोग बड़ी परेशानी झेल रहे हैं

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी महागुन मंत्रा-1(Mahagun Mantra-1) के फ्लैट खरीदार इन दिनों एक अलग ही परेशानी से जूझ रहे हैं। वो परेशानी है, निर्माणाधीन साइट पर रात में भारी मशीनों का शोर, जिसकी वजह से वो ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं, युवा सभी परेशान हैं।   

ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा वाले दें ध्यान..26 अप्रैल तक भूल कर भी ना करें ये काम

दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 10 स्थित महागुन मंत्रा एक सोसाइटी से सटी स्काई टेक बिल्डर कि साइट पर देर रात तक मजदूर भारी मशीनरी के साथ काम करते हैं जिसके चलते भारी शोर होता है । महागुन मंत्रा एक निवासी मोहित चोपड़ा का कहना है इस शोर के कारण सिर्फ उनका ही नहीं, बल्कि सोसायटी में तमाम परिवार ऐसे हैं जिन्हें हर दिन ये मुसीबत झेलनी पड़ रही है।

ये भी पढ़ें: Noida में महिला पत्रकार से लूट..आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

सोसाइटी में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों , बीमार व्यक्तियों कि परेशानी को देखते हुये कई बार यहाँ के निवासियों ने रात्रि में भारी मशीनों के साथ काम न करने का निवेदन किया लेकिन साइट मैनेजर ने काम बन्द नहीं कराया ।

कल रात्रि करीब 11 बजे साइट पर भारी मशीन से काम चल रहा था निवासियों ने इसे बन्द कराने का आग्रह किया लेकिन काम बन्द नहीं किया गया । परेशान निवासियों ने थक हार कर पुलिस बुला ली । पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उस समय तो काम बन्द हो गया लेकिन पुलिस के जाने के कुछ देर बाद फिर से भारी मशीनों के शोर शराबे के साथ काम शुरू हो गया । आये दिन हो रही परेशानी से महागुन मंत्रा एक के लोगों का धैर्य जवाब दे रहा है । मोहित चोपड़ा, नितिन चुंग, देवेंद्र जाखड़ , वैभव नेगी, विकास कुमार सिंह आदि ने शासन, प्रशासन से माँग कि है कि उक्त साइट पर रात्रि में काम करने पर रोक लगाई जाए नहीं तो सोसायटी के लोग आंदोलन पर मजबूर हो जाएंगे।