जम्मू कश्मीर में हादसा..बिहार में मातम..देखिए वीडियो

दिल्ली NCR

जम्मू कश्मीर से दर्दनाक ख़बर सामने आ रही है। जहां बस खाई में गिरने से 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का इलाज जम्मू के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। 

जानकारी के अनुसार, छह लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि चार ही मौत जीएमसी जम्मू में इलाज के दौरान हो गई। मरने वालों बस चालक भी शामिल है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

ये भी पढ़ें: Greater Noida: गौर सिटी-2 में समस्याओं का अंबार!

pic-social media

बताया जा रहा है कि बस संख्या UP81CT-3537 अमृतसर से वैष्णो देवी (कटरा) जा रही थी। बस में करीब 60 यात्री सवार थे। सभी बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जैसे ही बस नेशनल हाइवे-44 पर झज्जर कोटली पहुंची, बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई।

ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा के लिए बड़ी ख़बर..फिर शुरू हो रही है…

pic-social media

हादसा जम्मू जिले से करीब 15 किलोमीटर दूर झज्जर कोटली के पास हुआ है। पिछले हफ्ते, दक्षिण कश्मीर के बारसू अवंतीपोरा में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पर्यटक बस पलट गई थी। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए थे। ये पर्यटक कोलकाता के थे। एक अन्य दुर्घटना में, अवंतीपोरा इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वाहन को टक्कर मार दी। इसमें तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। यह घटना सीआरपीएफ पोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। क्लिप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक को एक बंकर के पास खड़े सीआरपीएफ वाहन से टकराते हुए दिखाया गया है।

READ: jammu-and-kashmir-a-bus-fell-into-a-deep-gorge-at-jammu-srinagar-national-highway-many-passengers-killed-and-injured-