नोएडा एक्सटेंशन में 24 बिल्डरों को टेंशन..क्योंकि अब होने जा रहा है बड़ा ऐक्शन!

दिल्ली NCR

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में एक अदद घर का सपना लिए हज़ारों लोगों ने घर(फ्लैट) के लिए लाख़ों रुपए चुकाए हैं। बावजूद इसके इनमें से सैंकड़ों लोग ऐसे हैं जिन्हें ना तो अभी तक घर मिला है..और जिन्हें मिल भी गया है उनकी रजिस्ट्री तक नहीं हुई है। अपनी समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सैंकड़ों लोग हर रविवार को एक मूर्ति चौक पर प्रदर्शन करते हैं वो भी गर्मी, बारिश की परवाह किए बिना। फ्लैट खरीदार पिछले 22 हफ्ते से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन बिल्डरों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।

सौ. भास्कर

रविवार को भी सुपरटेक इको विलेज, अजनारा होम्स, कासा ग्रीन्स वन, आर सिटी रेजेंसी पार्क, अपैक्स गोल्फ़ एवेन्यू, एलिगेंट विले, श्री राधा एक्वा गार्डेन, देविका गोल्ड होम्स, रक्षा अडेला, ला रेज़िडेंशिया, संस्कृति, सुपरटेक केपटाउन, मैस्कॉट मनोरथ सहित कई सोसायटियों के निवासियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम योगी से उनकी मांगों पर जल्द ध्यान देने की अपील की है।

Read: Noida-Greater Noida west news,Noida Extension News, khabrimedia, Breaking news