Greater Noida West: 70 लाख देने के बाद भी नहीं मिला फ्लैट..फूट-फूट कर रोने लगा खरीदार

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा की इस सोसाइटी में 70 लाख देने के बाद फ्लैट (Flat) भी नहीं मिला। ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी (Society) में रह रहे लोगों के घरों की रजिस्ट्री (Registry) 10 साल बाद भी नहीं हो पाईं है। बिल्डर सोसायटी (Builder Society) वासियों से पैसे तो ले रहे हैं। लेकिन रजिस्ट्री के नाम पर सिर्फ बहाने बाजी करते नजर आ रहे हैं। एक फ्लैट खरीदार (Flat Buyer) फ्लैट को लेकर फूट-फूट कर रोने लगा। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: सुपरटेक EV1 में फ्लैट बायर्स के साथ धोख़ा!

Pic Social Media

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की इस सोसाइटी में 70 लाख देने के बाद फ्लैट भी नहीं मिला। अजनारा सोसाइटी (Ajnara Society) के रहने वाले अमित शुक्ला फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि साहब 60 लाख का घर था। 70 लाख रुपये हम दे चुके हैं। लेकिन अभी तक हमारे फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हुई। हम अधिकारियों के यहां जाते हैं तो हमें धक्के मार कर बाहर निकाल दिया जाता है। कोई सुनवाई नहीं होती।

70 लाख देने के बाद भी नहीं मिला फ्लैट

अजनारा सोसाइटी के रहने वाले अमित शुक्ला (Amit Shukla) ने कहा, ‘मेरी रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। मैंने अपना घर 60 लाख रुपए में खरीदा था। अभी तक बिल्डर को मैं 70 लाख रुपए दे चुका हूं। उसके बाद भी मेरी रजिस्ट्री नहीं हुई। इसके लिए जब मैं अधिकारियों की चौखट पर जाता हूं। तो अधिकारी मेरी नहीं सुनते। सरकार दावा करती है कि राम राज्य आ गया है राम तो आ गए लेकिन रामराज कब आएगा। इसके इंतजार में हम सोसायटी वासी रोज परेशान होते हैं, क्योंकि अपनी गाढ़ी कमाई खून पसीने की मेहनत हम लोगों ने अपने घरों में लगा दी। अब हमें अपने ही घर में किराया देकर रहना पड़ रहा है।

फ्लैट खरीदार को नहीं मिली राहत

सोसाइटी (Society) के रहने वाले अमित शुक्ला ने कहा कि ‘मैंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल (Chief Minister Portal) पर की। मैंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी ग्रेटर नोएडा से की। मैंने हर जगह इसकी शिकायत की कई बार बिल्डरों को नोटिस भी भेजा गया। उसके बाद भी बिल्डर धमकी देते हैं कि कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता। नोटिस का भी कोई असर नहीं हुआ। अब हम जाए तो कहां जाए।’ इतना कहते हुए अमित शुक्ला की आंखों में आंसू आ गए उन्होंने कहा मैं बच्चों को पढ़ने के लिए अच्छी सुविधा देने के लिए इस सोसाइटी और इस ग्रेटर नोएडा में लेकर आया था। लेकिन मुझे नहीं पता था कि यहां आने के बाद मैं डिप्रेशन का शिकार हो जाऊंगा।

ये भी पढ़ेः Greater Noida West: निराला ग्रीनशायर बिल्डर की मुश्किलें बढ़ी!

अमित शुक्ला ने आगे बताया कि जब इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की तो अधिकारियों ने बिल्डर को नोटिस (Notice) भेजा कि इसकी रजिस्ट्री करवाई जाए। और उसका जो बचा पैसा है उसे वापस किया जाए। अब बिल्डर मुझे फोन करके धमकी देता है कि 13 लाख रुपए मुझे और दो उसके बाद कोर्ट से ऑर्डर ले आओ तब मैं जाकर के रजिस्ट्री करूंगा। मैं सरकार से गुहार लगाकर परेशान हो चुका हूं। मैं प्रशासन से गुहार लगाकर परेशान हो चुका हूं। जब इंसान अपनी पूंजी को लगता है उसके बाद भी उसका हक नहीं मिलता तो कितना दर्द होता। वो सिर्फ उसे ही पता होता है।

बात करने को तैयार नहीं बिल्डर

इस पूरे मामले को लेकर जब बिल्डर (Builder) से बात करने का प्रयास किया गया तो बिल्डर ने सीधे कहा कि उन्हें किसी भी मामले पर कोई बातचीत नहीं करनी। उनके पास किसी सवाल का कोई जवाब नहीं है।