Greater Noida West: निराला ग्रीनशायर बिल्डर की मुश्किलें बढ़ी!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 2 की निराला ग्रीनशायर सोसाइटी (Nirala Greenshire Society) के बिल्डर की परेशानी फिर बढ़ गयी है। आपको बता दें कि ग्रीनशायर सोसाइटी के बेसमेंट में लगातार जमा हो रहे कूड़े के ढ़ेर का सही तरीके से निस्तारण न होने के कारण नाराज निवासियों ने एनजीटी (NGT) का दरवाजा फिर से खटखटाया है। इसके लिए एनजीटी ने बिल्डर को नोटिस जारी किया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: सुपरटेक EV1 में फ्लैट बायर्स के साथ धोख़ा!

Pic Social media

आपको बता दें कि संदीप कुमार सिंह एवं अन्य की ओर से एनजीटी में याचिका दाखिल कर बिल्डर की शिकायत की गई थी। इस मामले में एनजीटी ने 30 नवंबर 2023 को आदेश पारित किया था। निवासियों ने एनजीटी के आदेश के अनुपालन के लिए याचिका दायर की थी। आदेश के बाद भी कूड़े के सही तरीके से निस्तारण नहीं होने से एनजीटी ने नाराजगी जाहिर की है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने बिल्डर को नोटिस जारी करने के आदेश दे दिए हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 5 जुलाई हो होनी है। बिल्डर को सुनवाई से एक हफ्ते पहले जवाब देना होगा। एनजीटी ने याचिकाकर्ता के वकील से बिल्डर को नोटिस भेजने का निर्देश दिया है

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के जंतर-मंतर पर AAP नेताओं की भूख हड़ताल..आतिशी बोलीं..केजरीवाल साजिशन गिरफ्तार

इस मामले में एनजीटी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और गौतम बुद्ध नगर डीएम को भी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 2 महीने में किये गए कार्यवाही से अवगत कराने का आदेश जारी किया था। प्राधिकरण और डीएम की तरफ से इस मामले में अपनी रिपोर्ट एनजीटी को दे दी है।