Greater Noida

Greater Noida West: पंचशील हाईनिश में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा के पंचशील हाईनिश, सेक्टर-1 में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत योजना) के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सोसायटी के वरिष्ठ निवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपने आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन किया।
ये भी पढ़ेः Greater Noida: देखते-देखते धूं धूं कर जल उठी लाखों की BMW कार..देखिए वीडियो

आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने वाले नागरिकों को प्रतिवर्ष ₹5 लाख तक की चिकित्सा सुविधा विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में प्राप्त होगी, जिससे उनके स्वास्थ्य संबंधी आर्थिक बोझ में राहत मिलेगी। इस आयोजन में संजीव शर्मा, प्रदीप गुप्ता, सुनील गुप्ता और शेषनाथ यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

ये भी पढ़ेः Greater Noida West: महागुन मायवुड के फ्लैट बायर्स का हल्लाबोल

इससे पहले, दिसंबर माह में भी एक शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों ने आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन किया था। उन आवेदनों की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, और संबंधित कार्ड वितरित किए जा चुके हैं।