Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी महागुन मायवुड (Mahagun Maywood) के फ्लैट खरीदार पज़ेशन ना मिलने से गुस्से में हैं। इस वजह से बड़ी संख्या में फेज-3 विंग 9 के बायर्स महागुन के हेड ऑफिस पहुंचे और प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ेः Traffic Challan: नोएडा के इन 3 रूट पर दबाकर कट रहे हैं चालान
वहीं विंग 9 बायर्स (Buyers) का कहना था की बिल्डर बार बार पज़ेशन डेट आगे बड़ा रहा है जिससे बायर्स को किराया और क़िस्त की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। बायर्स ने धीरज जैन से पज़ेशन को लेकर तीखी बहस की। बायर्स की तरफ से रंजीत रत्न सिंह ने बताया धीरज जैन ने T29 और T30 का पोजेसन डेट 28 फ़रवरी और T28 का पज़ेशन डेट 4 मंथ बाद यानि 30 जून को दिया गया है।
बायर्स का कहना है की अब वो शांत नहीं बैठने वाले और हर वीक में चल रहे कार्य को साइट पर जाकर मुआयना करेंगे, विंग 9 की तरफ से रंजीत रत्न सिंह, सत्यव्रत, अमित शाह, अमित श्रीवास्तव पुलिन त्यागी, मुकेश कुमार, राजीव झा, अशोक, पंखुरी आदि लोग उपस्थित हुए।