Greater Noida West

Greater Noida West: एकता और सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल, नेक्स वन कमर्शियल सेंटर में हुआ होली मिलन आयोजन

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एकता और सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश देने वाली होली का आयोजन नेक्स वन कमर्शियल सेंटर में किया गया। इस आयोजन में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग एक साथ होली का त्योहार मनाने के लिए एकत्रित हुए, और यह उत्सव सभी के दिलों में भाईचारे और सौहार्द की भावना को और मजबूत करने का अवसर बना।
ये भी पढ़ेः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में सस्ते लॉट बेचने जा रहे हैं स्वामी रामदेव..ये रही डिटेल

यह रंगों से भरा उत्सव वसीम अहमद अंसारी के उदार प्रयोजन से संभव हो पाया, जिन्होंने इस आयोजन के लिए आवश्यक निधि का वहन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, नेफोमा नोएडा एक्सटेंशन फ्लैट ऑनर्स मेंबर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अन्नू खान ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए सभी को होली की बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘होली रंगों का त्योहार है, जो हमें आपस में जोड़ता है। इस अवसर पर हम भाईचारे की मिसाल कायम करें और ऐसे तत्वों से दूर रहें, जो देश में नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।’

इस आयोजन में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग शामिल हुए और एक साथ रंगों में सराबोर हो गए। उन्होंने उपहारों का आदान-प्रदान किया और खुशी के इस मौके का आनंद लिया। यह कार्यक्रम एकता और समावेशिता की भावना का प्रतीक बन गया, जो यह दर्शाता है कि हम अपने धार्मिक मतभेदों के बावजूद, अपनी साझा मानवता का जश्न मना सकते हैं।

इस कार्यक्रम ने यह भी सिद्ध किया कि हम बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ-साथ एकता और दोस्ती की शक्ति का भी जश्न मना सकते हैं, जो हमारे समुदाय को और मजबूत बनाती है।

ये भी पढ़ेः Greater Noida वालों के लिए खुशखबरी..पेरिफेरल रोड बनाने का काम शुरू

इस मौके पर नेक्स वन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, महासचिव प्रभात कुमार, वसीम अंसारी, अंकुर, धर्मेन्द्र कुमार भाटी, गौरव छाबड़ा, योगेश कुमार, रेहान खान समेत कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।