Noida

Noida-ग्रेटर नोएडा वालों की गाड़ियां फर्राटा भरेगी..यहां बन रहा नया पुल

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida-ग्रेटर नोएडा की कनेक्टविटी होगी बेहतर, यहां बन रहा है पुल

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए गुड न्यूज है। आपको बता दें कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा की कनेक्टविटी को और बेहतर बनाने के लिए खूब काम हो रहे हैं। इसी क्रम में नोएडा (Noida) को ग्रेटर नोएडा से नई कनेक्टिवटी देने के लिए हिंडन पर पुल और एप्रोच रोड (Approach Road) बनाने का काम हो रहा है। दोनों काम क्रमश 68 और 70 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है। प्राधिकरण (Authority) की डेडलाइन के अनुसार, जून तक काम पूरा होना है, लेकिन बचे काम के हिसाब से अगस्त तक यह काम पूरा हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः Noida News: नोएडा 62 से ममूरा तक जाम फ्री..ये रही पूरी खबर

Pic Social Media

नोएडा के सेक्टर-145 स्थित नलगढ़ा एवं सेक्टर-146 के पास से हिंडन (Hindon) के माध्यम से ग्रेटर नोएडा के एलजी गोलचक्कर तक नई कनेक्टिवटी दी जानी है। यहां हिंडन पर एक पुल बनाया जाना है। इसके साथ ही दोनों ओर अपने-अपने हिस्से में नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) को सड़क बनाने का काम करना है। ये दोनों प्राधिकरण अपने-अपने क्षेत्र में निर्माण कार्य तेजी से करवा रहे हैं। हिंडन पर पुल बनाने का काम सेतु निगम करा रहा है। इस पुल पर जो खर्चा आएगा उसको दोनों प्राधिकरण मिलकर आधा आधा वहन करेंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

अधिकारियों ने जानकारी दी कि हिंडन पर पुल बनाने का लगभग 68 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। यह पुल लगभग 200 मीटर और सिक्स लेन का बन रहा है। इस पर करीब 70 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। इसके साथ ही नोएडा प्राधिकरण अपने हिस्से में लगभग 32 करोड़ की लागत से सड़क और दूसरे काम करा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि सड़क बनाने का काम तेजी से जारी है। जून के आखिरी तक सड़क बनाने का काम पूरा हो जाएगा, लेकिन पुल बनने तक यह योजना अधूरी है। सेतु निगम को भी जून तक काम पूरा करने के लिए निर्देश दिया गया है, लेकिन मौके पर बचे काम के हिसाब से अगस्त से पहले यह संभव नहीं है।

ये भी पढ़ेंः Metro Timing: होली के दिन बदलेगी मेट्रो टाइमिंग..जल्दी से नोट कर लीजिए

अप्रोच रोड भी हो रही है तैयार

नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) के बीच नई कनेक्टिविटी के लिए सेक्टर-146 के सामने हिंडन पर पुल से नोएडा को कनेक्ट करने के लिए 850 मीटर की अप्रोच रोड तैयार की जा रही है। यह सड़क हिंडन पुल से ग्रेनो के एलजी चौक से आने वाले ट्रैफिक को सेक्टर-145 की 45 मीटर रोड से कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

जाम की समस्या होगी कम

अभी नोएडा से ग्रेनो के बीच ज्यादातर ट्रैफिक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, डीएससी और 130 मीटर रोड से आता और जाता है। अब यह नई कनेक्टिविटी बनकर तैयार होगी। इससे एक्सप्रेसवे और परी चौक पर वाहनों का दबाव काफी कम हो जाएगा और जाम की समस्या से राहत मिल जाएगी।