Rajasthan में नया बदलाव, अब चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मनाया जाएगा राजस्थान दिवस
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में कई बड़ी घोषणाएं कर दी हैं। आपको बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने विधानसभा में कई बड़ी घोषणाएं कर लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। इन घोषणाओं के साथ ही विधानसभा में वर्ष 2025-26 का बजट पारित कर दिया गया। सीएम शर्मा ने युवाओं के लिए 25 हजार 750 भर्तियों की घोषणा की, वहीं पहली नौकरी पर एकमुश्त 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा की। इसके साथ ही सीएम ने घोषणा की लखपति दीदी, ड्रोन दीदी और महिला सखियों को सम्मानित कर हर ब्लॉक में 10 महिलाओं को लैपटॉप दिए जाएंगे। साथ ही राजस्थान के 5 हजार गांव गरीबी मुक्त किए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: सीतापुरा-अंबाबाड़ी मेट्रो कॉरिडोर को लेकर CM भजनलाल ने की बैठक, जल्द मेट्रो संचालन के लिए दिए निर्देश
अब चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मनाया जाएगा राजस्थान दिवस
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने पानी, सड़क, औद्योगिक निवेश और रोजगार पर विशेष जोर दिया। अब हर साल राजस्थान दिवस (Rajasthan Day) 30 मार्च के स्थान पर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (Chaitra Shukla Pratipada) को मनाया जाएगा, इस साल के लिए 25 करोड़ की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में वित्त व विनियोग विधेयक पर बहस का जवाब दिया। उनका संबोधन लगभग सवा दो घंटे चला।
इस दौरान उन्होंने राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व नगरीय विकास मत्री शांति धारीवाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सहित विपक्ष के बड़े नेताओं को निशाने पर लिया, वहीं सदन में हंगामा और मर्यादा भंग होने पर नाराजगी और चिंता जताई। विधानसभा अध्यक्ष के सदन में आए आंसू का भी जिक्र किया।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: राजस्थान के लोगों को आज मिलेगा बड़ा तोहफा, CM भजनलाल आज कर सकते हैं बड़ा ऐलान

सीएम शर्मा (CM Sharma) ने कहा कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के बजाय प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (Prime Minister’s Internship Scheme) के तहत काम करने के लिए 6,000 रुपये अर्जित करने का विकल्प दिया जाएगा। उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार में किए गए बड़ी परियोजनाओं के काम की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति के गठन की भी घोषणा की।
दुनिया में ऐसा कोई संगठन नहीं है जो आरएसएस की बराबरी कर सके
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS के कामों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आरएसएस में काम करते हुए लोगों की 3-4 पीढ़ियां गुजर जाती हैं। वे इस देश और समाज को दिशा देने के लिए निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं। अगर कोई देश और समाज की सेवा करने वाले ऐसे संगठन के बारे में ऐसी बातें कहता है, तो यह बहुत गलत है। दुनिया में ऐसा कोई संगठन नहीं है जो आरएसएस की बराबरी कर सके।
कांग्रेस पर भी साधा निशाना
सीएम शर्मा ने आगे कहा कि पिछली कांग्रेस (Congress) सरकार के आखिरी दिनों में भी एक निवेशक सम्मेलन हुआ था जिसमें 12.50 लाख करोड़ रुपये के करार हुए थे, जिनमें से केवल 30,000 करोड़ रुपये के समझौते ही क्रियान्वित हुए। बीजेपी सरकार ने अपनी इस सम्मेलन में 35 लाख करोड़ रुपये के समझौते किए जिनमें से दो लाख 24 हजार करोड़ रुपये के समझौते क्रियान्वित हो चुके हैं।
ये है बजट की बड़ी घोषणाएं
10 हजार स्कूल शिक्षक, 4 हजार पटवारी, पुलिस में 10 हजार व वन विभाग में 1750 कर्मियों की भर्ती।
50 नए प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे, 100 स्कूलों को क्रमौन्नत किया जाएगा।
मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए अलग निदेशालय।
प्रशासनिक इकाई गठन के लिए राज्य स्तरीय परिषद।
25 नई नगर पालिकाएं, 4 नगर परिषद।
CNG और घरेलू गैस पर वैट घटाकर 7.5 फीसदी किया जाएगा।
नए 8 जिलों में पॉलिटेक्निक कॉलेज, मिनी सचिवालय की स्थापना।
25,000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे 250 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट महिला सुरक्षा के लिए।
ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन, ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैफिक सुविधा के लिए 2000 नए परमिट।
मुख्यमंत्री युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना’पहली नौकरी पर एकबारीय 10 हजार रुपए।
दौसा-बांदीकुई और बालोतरा में नगर विकास न्यास (यूआईटी)
जयपुर में जोधपुर आइआइटी का कैंपस खोलने का प्रयास।
दुर्घटना मुक्त घोषित तीन हाइवे पर ड्राइवरों के लिए विश्राम स्थल व नेत्र जांच केन्द्र।
जयपुर, भरतपुर उदयपुर में सेंटर फॅार एडवांस स्किलिंग एंड कैरियर काउंसलिंग के लिए 100-100 करोड़।