Greater Noida में प्लॉट खरीदने का अच्छा मौका, पढ़िए पूरी डिटेल
Greater Noida: अगर आप भी उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में जमीन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर खास आपके लिए है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में सस्ते दामों में प्लॉट खरीदने का शानदार मौका है। पतंजलि ग्रुप यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में औद्योगिक प्लॉट (Industrial Plot) की योजना निकालने की तैयारी में है। यह प्लॉट पतंजलि ग्रुप (Patanjali Group) को साल 2017 में आवंटित की गई 430 एकड़ जमीन पर नियोजित होंगे। प्लॉट योजना से लेकर इनके आवंटन की प्रक्रिया पतंजलि समूह पूरी कर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yida) को इसकी जानकारी उपलब्ध कराएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida News: दिल्ली-गाजियाबाद जाने की ज़रूरत नहीं..नोएडा में यहां बनेगा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन

आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने पतंजलि ग्रुप को सेक्टर 24 ए में फूड एवं हर्बल पार्क के लिए 2017 में 430 एकड़ जमीन आवंटित की थी। आवंटन की शर्तों के अनुसार 20 प्रतिशत जमीन सब लीज करने का अधिकार पतंजलि ग्रुप को दिया गया था, लेकिन यह शर्त लगाई गई थी कि इन प्लॉटों पर केवल खाद्य प्रसंस्करण एवं कृषि उत्पाद से जुड़ी इकाइयों की ही स्थापना की जा सकेगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
प्लॉट बेचेगा पतंजलि समूह
आवंटन प्रक्रिया (Allotment Process) की देखरेख के लिए यीडा सीईओ की अध्यक्षता में समिति गठित की थी, लेकिन यमुना प्राधिकरण की 83वीं बोर्ड बैठक में पतंजलि ग्रुप को प्लॉट योजना निकालकर प्लॉटों का आवंटन करने का अधिकार देने का फैसला लिया गया था। इस फैसले के अनुसार पतंजलि ग्रुप तय शर्तों के मुताबिक प्राधिकरण की प्रचलित दरों पर प्लॉटों की बिक्री करेगा। आवंटन दर और विक्रय दर में अंतर के रूप में मिली राशि का भुगतान यमुना प्राधिकरण करेगा। यमुना प्राधिकरण इसके एवज में आवंटित जमीन पर आंतरिक विकास कार्य करा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: एक मूर्ति से चार मूर्ति गोलचक्कर..ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 5 यूटर्न से बदलेगी तस्वीर
यमुना प्राधिकरण ने क्या कहा
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह (Dr. Arunvir Singh) के अनुसार पतंजलि ग्रुप को निर्धारित शर्तों के साथ औद्योगिक प्लॉट की योजना एवं विक्रय की अनुमति प्रदान की गई है। सब लीज के साथ बची जमीन पर पतंजलि समूह फूड एवं हर्बल पार्क का निर्माण कर रहा है। जल्द ही इसमें उत्पादन शुरू होगा और लोगों को रोजगार के मौके मिलेंगे।
प्राधिकरण को दुकानों, कियोस्क व ढाबे के खरीदारों का इंतजार
कियोस्क ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से विभिन्न सेक्टरों में दुकानों, कियोस्क और ढाबों का निर्माण कराया गया, लेकिन आज तक खरीदार नहीं मिले। बीते साल इस योजना को लांच किया गया था, लेकिन लोगों द्वारा रुचि न दिखाने एक बार फिर आवेदन की डेट बढ़ाई गई है। अब 17 मार्च तक आवेदन करने का मौका दिया गया है।
इस योजना में टोटल 63 संपत्तियां शामिल हैं, जिनका आवंटन ई- नीलामी के माध्यम से होगा। नियम के तहत एक संपत्ति पर तीन आवेदन के बाद की नीलामी की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। शहर में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्राधिकरण द्वारा आवासीय और औद्योगिक सेक्टरों में दुकानें, कियोस्क और ढाबा का निर्माण किया गया है।
चार बार बढ़ चुकी है आवेदन की डेट
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के सिरसा इंटरचेंज के पास स्थित ट्रकर्स प्वाइंट के कैंपस में भी 10 दुकानें और एक ढाबा निर्मित है। प्राधिकरण ने पहले की योजनाओं में आवंटन में बाकी संपत्तियों को चिह्नित कर नवनिर्मित दुकानों को आवंटित करने के लिए पिछले वर्ष सितंबर में योजना लॉन्च की थी। सेक्टर गामा-एक और दो, डेल्टा-एक और दो, स्वर्णनगरी, बीटा-दो, बीटा-दो शापिंग सेंटर, कासना बस डिपो, ईकोटेक-दो व तीन, पाई-एक, चाई-फाई, ओमीक्रोन-तीन, ईकोटेक-नौ में ट्रकर्स प्वाइंट आदि स्थानों पर स्थित हैं ये संपत्तियां स्थित हैं। योजना में आवेदन की 4 बार डेट बढ़ाई जा चुकी है।