Greater नोएडा 15 हज़ार पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में सनसनीख़ेज़ वारदात

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के थाना सूरजपुर (Police Station Surajpur) क्षेत्र में 15 हजार पुलिसकर्मी के बीच दिन में ही लूट (Loot) का बड़ा मामला सामने आया है। जब इस घटना की सूचना पुलिस विभाग (Police Department) को मिली तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस के आला अधिकारी की टीम पीड़ित से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर चल रही है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: मंदिर में जल रहे दिए से सोसायटी में लाखों का फ़्लैट स्वाहा

Pic Social media

जानिए पूरा मामला

पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित 55 वर्षीय अशोक शर्मा दोपहर कार से सूरजपुर थाना क्षेत्र की जुनपत चौकी क्षेत्र से जा रहे थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने हथियार दिखाकर उनसे मोबाइल और नगदी लूट ली। सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने पीड़ित से करीब ढाई लाख रुपये की नकदी भी लूटी है। इस घटना की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच के बाद पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर चल रही है। वहीं एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के साथ घटना तो हुई है लेकिन अभी तक घटनास्थल का पता नहीं चल पाया।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: 25वें फ्लोर में फँसी इस सोसायटी की लिफ़्ट..फिर लोगों ने क्या किया..पढ़िए

जिले में तैनात हैं 15 हजार पुलिसकर्मी

आपको बता दें कि इस घटना के बाद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है। गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में दूसरे चरण का मतदान होना है, जिसके चलते जिले में 15 हजार पुलिसकर्मी की तैनाती है। बताया जा रहा है कि बूथ से लेकर बार्डर तक पुलिसकर्मी तैनात हैं, इसके बाद भी बदमाश आसानी से लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

पुलिस ने ये कहा

इस घटना को लेकर थाना सूरजपुर प्रभारी का कहना है कि घटना को लेकर पीड़ित से पूछताछ की जा रही है। साथ ही पीड़ित द्वारा बताए जा रहे घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी चेक किया जा रहा है। अभी तक की जांच में घटना संदिग्ध लग रही है।