Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में अब इमरजेंसी स्थिति में चिकित्सा सुविधा मिलना आसान होगा।
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी के लोगों (People) के लिए अहम खबर है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों (Societies) में अब इमरजेंसी स्थिति में चिकित्सा सुविधा (Medical Facilities) मिलना आसान होगा। कई सोसायटियों ने निजी अस्पतालों के सहयोग से अपने परिसर में मेडिकल रूम (Medical Room) बनवाए हैं, जहां बीपी, शुगर जांच, इंजेक्शन, ऑक्सीजन जैसी सुविधाएं निशुल्क दी जाएंगी। इसके साथ ही, इमरजेंसी स्थिति में मेडिकल स्टाफ और एम्बुलेंस सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ें: Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की इन दो सोसायटी में 20 हज़ार लोग पानी को तरस रहे हैं

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के कई इलाकों में इमरजेंसी के दौरान तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती थी। अक्सर लोग अस्पताल पहुंचने में देरी होने के कारण परेशान हो जाते थे। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए कई सोसायटियों की अपार्टमेंट ओनर्स असोसिएशन (AOA) ने निजी अस्पतालों के सहयोग से मेडिकल रूम बनवाए हैं, ताकि इन मुश्किल हालात में त्वरित उपचार मिल सके।
गौर सिटी-1 सोसायटी में मेडिकल रूम की शुरुआत
ग्रेनो वेस्ट की गौर सिटी-1 सोसायटी (Gaur City-1 Society) के पहले एवेन्यू में एक निजी अस्पताल की मदद से एक मेडिकल रूम स्थापित किया गया है। इस रूम में रोजाना बीपी और शुगर चेकअप, ड्रेसिंग, इंजेक्शन, सीपीआर, नेबुलाइजर, ऑक्सीजन जैसी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध हैं। इसके साथ ही, हर रविवार को फ्री ओपीडी सेवा (Free OPD service) भी दी जाती है। इस पहल में सोसायटी के मेडिकल टीम के सदस्य मनीष श्रीवास्तव, कभी शर्मा, अनूप सोनी के मुताबिक इस सोसायटी में लगभग 5 हजार लोग रह रहे हैं, और किसी न किसी के घर में इमरजेंसी की स्थिति उत्पन्न हो ही जाती थी। अब, लोग ग्रुप पर मदद के लिए मेसेज डालते थे, लेकिन अब मेडिकल रूम की सुविधा होने से तुरंत राहत मिल सकेगी।
मेडिकल रूम (Medical Room) में एक नर्स और चिकित्सक स्टाफ उपलब्ध रहते हैं, और अगर रात के समय किसी को इमरजेंसी होती है, तो एक टावर में रहने वाले निवासी जो डॉक्टर हैं, वे तुरंत मदद के लिए तैयार रहते हैं। इस टीम में पंकज पटेल, अमित कुमार, गरिमा, हर्ष राजपूत, नागमणि गुप्ता, और एओए के सक्रिय सदस्य आमोद सिंह, आलोक कुमार, आकांक्षा, सर्वेश सिंह आदि का भी सहयोग रहा है।
गौर अतुल्यम सोसायटी में भी चिकित्सा कक्ष की व्यवस्था
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के सेक्टर ओमिक्रोन-1 की गौर अतुल्यम सोसायटी (Gaur Atulyam Society) में AOA ने एक निजी अस्पताल के सहयोग से एक चिकित्सा कक्ष बनाया है, जहां साप्ताहिक ओपीडी परामर्श, नर्सिंग सहायता, महत्वपूर्ण जांच और इमरजेंसी एम्बुलेंस सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। सोसायटी के AOA के उपाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने कहा कि यहां पर भी लगभग 5 हजार लोग रह रहे हैं, और इमरजेंसी में राहत पहुंचाने के लिए यह पहल की गई है। बीपी, शुगर, चोटों का उपचार, ऑक्सीजन की मदद के साथ-साथ ऐम्बुलेंस सेवा भी मुहैया कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: Supertech इकोविलेज-1 के लोग सावधान!..देखिए वीडियो
निराला ग्रीन शायर सोसायटी में भी चिकित्सा सहायता
बता दें कि, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला ग्रीन शायर सोसायटी (Nirala Green Shire Society) के नए फेज में भी एक चिकित्सक कक्ष बनाया गया है, जिसमें सभी प्रकार की इमरजेंसी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस पहल से सोसायटीवासियों को इमरजेंसी स्थिति में तत्काल सहायता मिल सकेगी।

