Gaur City:’संकल्प-सर्वोदय’ की नेक पहल

हेल्थ & ब्यूटी

Jyoti Shinde, Editor

ग्रेटर नोएडा वेस्ट से दिल को खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। जो सीधे आपके स्वास्थय से जुड़ी हुई है। दरअसल इन दिनों हार्टअटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ना चाहते हुए भी लोग इसके शिकार हो रहे हैं। हार्ट अटैक को रोका जा सके इसके लिए स्वयंसेवी समूह “संकल्प और सर्वोदय अस्पताल ने मिलकर मेडिकल कैंप का आयोजन किया।

ये भी पढ़ें: Health Tips: कमर दर्द से परेशान..इन बातों पर दें ध्यान

हेल्थ कैंप ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी गौर सिटी(GAUR CITY) के 14th एवेन्यू में आयोजित किया गया। इस कैम्प का मकसद लोगो को स्वास्थ्य के प्रजि जागरूक कराना है। जिसका फायदा सोसायटी में रह रहे तकरीबन 400 लोगो ने उठाया ।

मेडिकल कैंप में सामान्य चिकित्सक, दंत चिकित्सक, ऑर्थोपेडिक, यूरोलॉजिस्ट समेत 4 डॉक्टरों की टीम थी। इसके साथ ही, रक्तचाप, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, थायरॉयड, ईसीजी, और बोन मिनरल डेंसिटी जैसे टेस्ट हुए। सभी टेस्ट बिल्कुल निशुल्क थे। स्थानीय लोग इस तरह के मेडिकल कैंप से बेहद खुश थे। यहां रह रहे स्थानीय निवासी संजीव तिवारी ने बताया कि इससे पहले शायद ही इस तरह का कैंप यहां लगाया गया था। ये वाकई नेक पहल है। आने वाले दिनों में इस तरह के कैंप सोसायटी के लोगों के लिए फायदेमंद साबित होंगे ।

ये भी देखें: केदारनाथ के रहस्यमयी शिवलिंग का वीडियो

आपको बता दें संकल्प टीम के सदस्य संजीव तिवारी ने इस फ्री मेडिकल कैंप को आयोजित करने की पहल की। जिन्होंने संकल्प टीम के और सदस्यों के साथ मिलकर पहल का स्वागत किया। जब उनसे उनके प्रेरणा के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने पिछले तीन सालों में देखा कि हैल्थ कैम्प में शुगर और ब्लड प्रेशर जैसे सामान्य ब्लड टेस्ट होते हैंं जिसकी वजह से लोगों की रूची कम ही होती थी।

संजीव तिवारी के मुताबिक उन्होंने ही सर्वोदय अस्पताल से सहयोग की अपील की। तब जाकर संकल्प और सर्वोदय का ये हेल्थ मिशन कामयाब रहा। और इसी का नतीजा है कि 400 लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करा पाए।

स्थानीय निवासी सुनीता देवी के मुताबिक आजकल ऐसे उपकरण वाले शिविर को देखकर मुझे गर्व हो रहा है। यह स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। मैं आप सभी डॉक्टरों और संकल्प टीम की आभारी हूँ जो इस मुफ्त चेकअप शिविर का आयोजन करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हमे इनके इस समर्पण और सेवाभाव की सराहना करनी चाहिए।

B M Bhatt: यह लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने का एक अच्छा माध्यम है। मैं धन्यवाद करना चाहूँगा संकल्प टीम को जिन्होंने इस उपहार को हमारे समाज को दिया है।

ये भी पढ़ें: 42 डिग्री तापमान..लेकिन जारी है घमासान

रंजन : मुझे यह जानकर गर्व हो रहा है कि हमारे समाज में ऐसा चेकअप शिविर आयोजित हुआ है। यह स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने का अच्छा कदम है।

शालिनी: इस मुफ्त मेडिकल चेकअप शिविर के लिए मैं संकल्प टीम का धन्यवाद करना चाहती हूँ। यह एक अद्वितीय और महत्वपूर्ण पहल है जो स्वास्थ्य सेवाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए की गई है।

विनीत कुमार: मैं इस मुफ्त मेडिकल चेकअप शिविर के आयोजन के लिए संकल्प टीम को हार्दिक बधाई देना चाहूंगा। यह एक महान पहल है जो स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने और समाज के लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करने का कारण बना है।

गौर सिटी 14 एवेन्यू के लोगों से मिली स्वास्थ्य लाभ को लेकर सराहना से संकल्प के सदस्य संजीव तिवारी ने कहा है कि मेरी कोशिश बार-बार रहेगी कि इस तरह के कैंप आगे भी आयोजित होते रहें ताकि सोसायटी समेत दूसरे निवासियों को इस तरह का फायदा मिल सके।

Read:- gaur city 14th avenue , greater Noida west, gaur city ,Noida extension, Noida , sarvoday hospitalkhabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi