Greater Noida: गुस्से में देविका होम्स के फ्लैट खरीदार..देखिए वीडियो

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सेक्टर- 1 में मौजूद सोसाइटी देविका गोल्ड होम्ज(Devika Gold Homz) के सैकड़ों निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ़ मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन करते हुए सड़क पर जा निकले। और साफ़ कर दिया कि जब तक उन्हें उनका हक नहीं मिल जाता..ये लड़ाई जारी रहेगी।

क्या है पूरा मामला

देविका सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अनुराग खरे के अनुसार यह भूखड़ 2010 में gnida ने देविका गोल्ड होम्स प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित किया था। आरोप है कि बिल्डर ने इस प्रोजेक्ट के फेस वन के 6 टावर बना दिए परंतु फेस टू के दूसरे टावर बनाने के लिए उसने एक गैरकानूनी एग्रीमेंट के तहत बचा हुआ भूखंड ट्राइडेंट बिल्डर को दे दिया। जबकि इसके बारे में gnida के कोई सूचना नही है।

आरोपों के मुताबिक Trident बिल्डर इस बचे हुए भूखण्ड पर निर्माण कर रहा है । और अपने बायर्स को गुमराह कर रहा है। उसका देविका से कोई मतलब नहीं है। आरोप ये भी है कि जबकि इस पूरे भूखण्ड का gnida द्वारा अप्रूव्ड मैप एक ही है। is इस भूखड के दो टुकड़े नही किए जा सकते ।  उसके बावजूद ट्रिडेंट बिल्डर बीच में दिवाला खड़ी करके दोनों प्रोजेक्ट को अलग-अलग कर रहा है।

सोसाइटी के निवासी वी के शर्मा के अनुसार जब हमने 2010 में यह प्रोजेक्ट खरीदा था तब हमसे वादा किया गया था कि हमारा मुख्य गेट मुख्य सड़क की ओर होगा और पिछला गेट पीछे की ओर होगा । परंतु अब हमें मुख्य सड़क तक आने-जाने से वंचित किया जा रहा है जो कि गलत है।

एक अन्य निवासी आशीष आनंद के अनुसार gnida मे कंप्लेंट करने के बावजूद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया है। उन्होंने आरटीआई के जवाब में लिखकर दे दिया है कि हमारे रिकॉर्ड में यह भूखंड देविका गोल्ड होम्ज प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर है। इस पर ट्राइडेंट रेशों नहीं है परंतु क्या Gnida के अधिकारियों को वास्तविकता नहीं दिख रही की ट्राइडेंट रेशों ने अपने नाम से Rera नंबर भी लिया हुआ है। इतने बड़े-बड़े बैनर होल्डिंग लगे हुए है reso के  । सैकड़ो की संख्या में फ्लैटों की बुकिंग हो चुकी है ट्राइडेंट रेसों के नाम से।

क्या gnida के अधिकारी आंख मूंद कर बैठे हुए हैं ?

इस मौके पर नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार भी Devika गोल्ड होम्ज निवासियों का समर्थन करने पहुंचे उन्होंने कहा कि बिल्डर ने गलत किया है पूरी नेफोवा टीम निवासियों के आवाज को पुरजोर तरीके से हर वाजिब मंच पर उठाएगी।