दिल्‍ली के पास बसने जा रहा NCR का नया शहर..निवेश के साथ नौकरी का मौका

Trending गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

New City In NCR: एनसीआर में बनने जा रहे सबसे बेहतर शहर न्यू नोएडा (New Noida) के लिए एक हजार करोड़ रुपये का आंतरिक बजट पास हो गया है। यह राजधानी दिल्ली से महज 40 किलोमीटर की दूरी पर बसाया जा रहा है। वहीं इसे सिंगापुर स्‍टाइल में डिजाइन किया जाएगा। यहां निवेश के साथ नौकरी का अच्छा मौका है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः NCR में यहाँ प्रॉपर्टी लेने वालों की मौज..इतनी बढ़ गई क़ीमत

Pic Social Media

आपको बता दें कि दिल्‍ली (Delhi) के पास बसने जा रहा एनसीआर का नया शहर जो सिंगापुर और शिकागो जैसे शहर की फील सिर्फ विदेश में ही नहीं बल्कि आपने देश में भी मिलने जा रही है। राजधानी दिल्ली से 40 किलोमीटर की दूरी पर ऐसा ही एक नया शहर बसने जा रहा है। जिसे सिंगापुर (Singapore) की तर्ज पर बसाने की योजना बनाई गई है। एनसीआर के 3 बड़े शहरों की जमीन पर बनने जा रहे इस शहर के लिए 84 गांवों का अधिग्रहण किया जाएगा। यह एनसीआर का सबसे बेहतरीन और अच्‍छी तरह विकिसित शहर होगा।

एनसीआर के 3 बड़े शहरों और 84 गांवों का अधिग्रहण किया जाएगा

यह सिटी नोएडा, दादरी और बुलंदशहर (Dadri and Bulandshahr) के 84 गांवों की जमीन जोड़कर बनाया जा रहा है। इसका नाम अभी तक दादरी, नोएडा, गाजियाबाद निवेश क्षेत्र तय हुआ है। न्यू नोएडा के नाम से बन रहे इस शहर को इस तरह डिजाइन किया जाएगा।

जैसे सिंगापुर को डिजाइन किया गया है। बीते मंगलवार को हुई मीटिंग में मास्टर प्लान (Master Plan) 2041 में इस शहर की योजना को पास कर दिया गया है और इसके लिए आंतरिक रूप से 1 हजार करोड़ रुपये का बजट भी पास कर दिया गया है।

जानिए कैसा होगा ये शहर

शहर में आवासीय, औद्योगिक (Industrial), हरियाली और आधुनिक तकनीक से लैस यातायात की सभी आधुनिक सुविधाएं उसी तरह होंगी। जैसा दुनिया के चुनिंदा बड़े शहरों में होती हैं। यहां से एनसीआर के बाकी शहरों के लिए सीधी कनेक्टिविटी होगी। 20 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बसाये जा रहे इस शहर के लिए औद्योगिक विकास आयुक्त और नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन की अध्यक्षता में मीटिंग हुई थी।

कुल कितनी जमीन किसके लिए तय होगी

नया नोएडा (New Noida) को खासतौर से आद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बसाया जा रहा है। इसमें 41 फीसदी जमीन उद्योगों के लिए, 11.5 फीसदी आवासीय, 17 फीसदी हरियाली और मनोरंजन, 15.5 फीसदी सड़क, 9 प्रतिशत संस्थागत और 4.5 प्रतिशत क्षेत्र कमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए प्रयोग में लाए जाएंगे। नए नोएडा में कर्मचारियों के लिए आवास की भी सुविधा होगी। इनके लिए ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी घर बनाए जाएंगे। नए नोएडा में उच्च शिक्षा के लिए मेडिकल पैरामेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।

ये होगा एनसीआर का बेस्ट शहर

क्रेडाई एनसीआर के अध्यक्ष और गौड़ ग्रुप के चेयरमैन मनोज गौड़ (Manoj Gaur) ने बताया है कि नए नोएडा के विजन में उद्योगों, कार्यालयों, विश्वविद्यालयों और आवासीय क्षेत्रों के लिए सर्वश्रेष्‍ठ पैमाने के अनुसार जमीन तय की गई है। इसी तरह यह शहर बसता है तो निश्चित ही आवासीय से लेकर उद्योग और कमर्शियल सभी उद्देश्यों को पूरा करेगा।

जानिए क्यों है नए नोएडा को बसाने की जरूरत

नोएडा का 95 फीसदी से ज्यादा हिस्सा विकसित हो गया है केवल नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Expressway) से सटे कुछ इलाकों को विकसित किया जाना बाकी है। ऐसे में शहर का विस्तार करने के लिए यहां अब जमीन नहीं बची है। आद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नया नोएडा बसाने की जरुरत है।

वहीं दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में आबादी बढ़ रही है। ऐसे में वहां पर कुछ हिस्सा आवासीय के लिए भी आरक्षित किया गया है। मिग्‍सन ग्रुप के एमडी यश मिगलानी ने कहा है कि नए नोएडा में एनसीआर के बाकि शहरों से बेहतर होगी। लोग दिल्ली-एनसीआर की भीड़-भाड़ से दूर इस नए शहर की ओर तेजी से आकर्षित होंगे, जिससे क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा।

4 जोन में बसेगा ये नया शहर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नए नोएडा को साउथ जोन, ईस्ट, वेस्ट और नार्थ जोन में बसाये जाने की योजना है। डीएनजीआइआर को कुल 20 हजार हेक्टेयर में फैलाया जायेगा। हर जोन में अलग-अलग इंडस्ट्रियल हब को डेवलप करने की योजना है। यहां प्रस्तावित सड़क, रेलवे लाइन सीधे डीएनजीआइआर को देश की आर्थिक राजधानी मुबंई से जोड़ेगा।

साथ ही कच्चा माल व मशीनरी के लिए न्यू नोएडा, कोलकाता व लुधियाना शहर से जुड़ जाएगा। एसकेएस ग्रुप के डायरेक्टर संजय शर्मा ने कहा कि न्यू नोएडा में काफी संभावनाएं हैं। 360-डिग्री विकास, जिसमें औद्योगिक, कमर्शियल और आवासीय क्षेत्र शामिल हैं, इसे निवेशकों, व्यवसायों और निवासियों के लिए एक आकर्षक केंद्र बनाता है। निश्चित तौर पर आने वाले समय में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में निवेश बढ़ेगा।

नए नोएडा का भविष्य रोमांचक होने वाला

वहीं साया ग्रुप (Saya Group) के सीएमडी विकास भसीन ने बताया है कि न्यू नोएडा का विकास पूरे क्षेत्र के लिए गेम-चेंजर साबित होगा। उद्योगों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और आवासीय क्षेत्रों के साथ यह महत्वाकांक्षी परियोजना नोएडा की आबादी की बढ़ती मांगों को पूरा करने का वादा करती है। नए नोएडा का भविष्य रोमांचक होने वाला है।