दिल्ली से राजस्थान ट्रेन से सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी

Trending दिल्ली राजस्थान

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Delhi to Jaisalmer: राजधानी दिल्ली से राजस्थान की रेल यात्रा अब और आसान होगी। इसके लिए रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। रेलवे (Ministry of Railways) की तरफ से दिल्ली को एक और नई ट्रेन की सौगात मिल रही है। इस ट्रेन का ऑपरेशन 5 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चुका है। यह ट्रेन पुरानी दिल्ली यानी कि दिल्ली जंक्शन (Delhi Junction) से हर रोज चलेगी। यह ट्रेन दिल्ली से राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर (Jaisalmer) के बीच दौड़ेगी। इस ट्रेन का नाम रुणिचा एक्सप्रेस (Runicha Express) रखा गया है। दिल्ली से इस ट्रेन की शुरुआत होने से खाटू श्याम (Khatu Shyam) बाबा के दरबार जाने वाले भक्तों को भी काफी आसानी होगी।

ये भी पढ़ेंः टॉप 10 प्रदूषण वाले शहरों की लिस्ट जारी.. दिल्ली किस नंबर पर?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Delhi-नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहने वाले ये ख़बर ध्यान से पढ़ लीजिए
क्या है ट्रेन की टाइमिंग
यह ट्रेन हर रोज दिल्ली जंक्शन से सुबह 08.55 बजे जैसलमेर के लिए निकलेगी। रास्ते में यह दिल्ली, कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कनवत, श्री माधोपुर, रिंगस, रनवत, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेरता रोड, जोधपुर, राइकाबाग, मारवाड़ लोहावत, फलोदी, रामदेवरा, आसापुरा गोमत होते हुए अगले दिन सुबह 04.00 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन जैसलमेर से शाम 19.00 बजे यानी की शाम 7 बजे दिल्ली के लिए जैसलमेर से रवाना होगी और उपरोक्त स्टेशन पर ठहरते हुए अगले दिन सुबह 10.35 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंच जाएगी।
यह ट्रेन अब रोज चलेगी
इसी के साथ रेलवे ने बाड़मेर से जम्मूतवी के बीच चलने वाली 14061 और 14062 की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने का फैसला किया है। यह ट्रेन अभी सप्ताह में तीन दिन चला करती है। इसकी फ्रीक्वेंसी अब बढ़ा कर दैनिक किया जा रहा है। साथ ही इस ट्रेन का नाम भी अब शालीमार-मलानी एक्सप्रेस किया जा रहा है। इसकेी के साथ 14645 और 14646 की सेवा अब डिस्कंटीन्यू की जा रही है।

बता दें कि राजस्थान के जैसलमेर को दिल्ली से जोड़ने वाली एक नई ट्रेन रुणिचा एक्सप्रेस का पहली बार संचालन शुरू किया जा रहा है। इससे पहले दिल्ली से जैसलमेर तक की कोई सीधी ट्रेन इस रूट पर नहीं थी। जैसलमेर जाने वाले यात्रियों को दिल्ली से जयपुर जाकर जैसलमेर की ट्रेन पकड़नी पड़ती थी। रुणिचा एक्सप्रेस जोधपुर, डेगाना, कुचामन सिटी, फुलेरा, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नारनौल, अटेली, रेवाड़ी, गुड़गांव स्टेशन से होकर गुजरेगी, जिससे राष्ट्रीय राजधानी से इन सभी शहरों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi