Delhi-नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहने वाले ये ख़बर ध्यान से पढ़ लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Delhi-NCR News: दिल्ली-NCR में सर्दियों के मौसम में होने वाली धुंध और बढ़ते प्रदूषण से लोगों को राहत दिलाने के लिए कोशिशों का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रेस्पॉन्स ऐक्शन प्लान (GRAP) लागू किया जा रहा है। इसका पहला स्टेज तब लागू होगा जब एयर क्वॉलिटी इंडेस्क यानी AQI 200 से ज्यादा होने का पूर्वानुमान होगा। पूर्वानुमान के अनुसाार 1 से 3 अक्टूबर तक प्रदूषण (Pollution) सामान्य रहेगा। इसके बाद भी अगले छह दिनों तक प्रदूषण में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा।

ये भी पढ़ेंः Noida 62 जाम होगा खत्म..मिनटों में गाज़ियाबाद से दिल्ली पहुंचेंगे

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida News: नोएडा से साहिबाद डायरेक्ट होंगे कनेक्ट..देखिए Metro रूट

हवा खराब होने के पूर्वानुमान के साथ ही GRAP को लेकर मीटिंग भी होगी। दो साल पहले तक ग्रैप को 15 अक्टूबर से लागू किया जाता था। अब इसे 1 अक्टूबर से लागू किया जाता है। इस बार GRAP को ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए इसमें कुछ बदलाव भी किए गए हैं।
एक्सपर्ट्स के अनुसार इस बार पराली कम जलने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन शुरूआत को देखकर ऐसा नहीं लग रहा है। पंजाब हरियाणा दोनों में ही पराली जलाने के शुरूआती मामले पिछले साल जितने ही दिख रहे हैं। पिछले तीन से चार दिनों में इसमें तेजी आई है। इस बार दशहरा-दिवाली काफी लेट आ रहे हैं। दशहरा 24 अक्टूबर को तो दिवाली 12 नवंबर को होगी। उस समय हवा में नमी रहेगी। ऐसे में अगर पटाखे चले तो प्रदूषण ज्यादा बढ़ सकता है। हालांकि, दिल्ली एनसीआर में पटाखों पर बैन है।

क्या है GRAP
ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GARP) इमरजेंसी उपायों का एक समूह है। यह दिल्ली-एनसीआर में तय सीमा तक पहुंचने के बाद एयर क्वालिटी (Air Quality) में गिरावट को रोकने के लिए लागू किया जाता है। इसे सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के एक आदेश के बाद साल 2017 में नोटिफ़ाई किया गया था। एससी मेहता बनाम भारत संघ की सुनवाई करते हुए सर्वोच्च अदालत ने यह फैसला सुनाया था। सर्वोच्च न्यायालय की ओर से नियुक्त किए गए पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण ने साल 2020 तक ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू करने का आदेश दिया था। बाद में इसे भंग कर साल 2020 में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (Air Quality Management Commission) अस्तित्व में आया।

क्या बदलाव आएंगे?
दिल्ली-NCR में पटाखों पर पूरी तरह रोक लग गई है।
खुले में निर्माण सामग्री की लोडिंग-अनलोडिंग नहीं कर सकेंगे। सड़क पर निर्माण सामग्री नहीं रख सकेंगे।
अगर गाड़ी से धुंआ निकलता दिखाई दिया तो तुरंत कार्रवाई होगी।
सड़कों की सफाई मिकेनिकल तरीकों से होगी।
खुले में कूड़ा जलाया या आग लगाई तो ऐक्शन होगा।
डीजल जेनरेटर का इस्तेमाल इमरजेंसी कारणों के लिए ही।
क्या है पूर्वानुमान?
IITM पुणे के मुताबिक, 3 अक्टूबर तक प्रदूषण सामान्य स्थिति में रहेगा। इसके बाद अगले छह दिन प्रदूषण सामान्य स्थिति में रह सकता है।
ला नीना से बढ़ी चिंता
ला नीना प्रभाव की वजह से सर्दियों में हवाओं की रफ्तार काफी कम रहेगी। इस वजह से प्रदूषण बढ़ सकता है। पिछले दो सालों से अन नीनो की वजह से हवाएं तेज थी। अल नीनो के दौरान समुद्र की सतह गर्म होती है और ला नीना के दौरान यह ठंडी होती है। इसी कारण हवाएं भी ठंडी-गर्म होती हैं और क्लाइमेट पर असल डालती हैं।
GRAP के 4 स्टेज, इनमें क्या होगा
स्टेज-1 (AQI 201-300)
इमरजेंसी के लिए ही डीजल जेनरेटर
निर्माण साइटों पर एंटी स्मॉग गन जैसे उपाय
सिविक एजेंसियां मशीनों से सफाई करेंगी
पटाखों पर पूरी तरह रोक
स्टेज-2 (AQI 301-400)
प्राइवेट गाड़ियों को कम करने के लिए पार्किंग फीस बढ़ाना
CNG/इलेक्ट्रिक बसें, मेट्रो सर्विस में इजाफा
सिक्योरिटी गार्ड को इलेक्ट्रिक हीटर दिए जाएंगे
स्टेज-3 (AQI 401-450)
पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ाने के साथ पीक और ऑफ पीक आवर में अलग किराए लागू करना।
जरूरी प्रोजेक्ट छोड़ अन्य निर्माण पर रोक।
BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल कारों पर रोक हो सकती है।
स्टेज-4 (AQI 450 से ज्यादा)
दिल्ली में जरूरी सामानों के अलावा अन्य डीजल ट्रकों की एंट्री पर रोक
50% स्टाफ वर्क फ्रॉम होम रहेंगे (राज्य सरकार पर निर्भर)
स्कूल-कॉलेज, गाड़ियों को ऑड-ईवन पर चलाने का फैसला हो सकता है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi