गोपालगंज: BJP विधायक के देवर..शराब तस्करी में अरेस्ट

बिहार

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

Bihar News: गोपालगंज पुलिस ने शराब तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर विधायक कुसम देवी के देवर को शराब की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है। कुसम देवी गोपालगंज के पूर्व दिवंगत विधायक सुभाष सिंह की पत्नी है जो अभी वर्तमान में वहां की विधायक हैं।

ये भी पढ़ें: भाई जी..बिहार में सरकारी छुट्टियों की लिस्ट देख लीजिए

कुसुम देवी के देवर अशोक सिंह को पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में दूसरी बार गिरफ्तार किया है जिसकी बाद जिले की राजनीति में खलबली मच गई है और लोग पुलिस की कार्रवाई से खुश नज़र आ रहे है।

ये भी पढ़ें: Bihar News: हाजीपुर सीट पर चाचा VS भतीजा!

उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि क्रेटा कार में शराब की तस्करी की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर जब यादोपुर से गोपालगंज की तरफ आ रही क्रेटा कार की जांच की गई तो उसमें कुछ भी बरामद नहीं हुआ। लेकिन शक के आधार पर जब क्रेटा कार के आगे का बोनट खोला गया तो उसमें चार कार्टन ‘बंटी-बबली’ नाम के शराब का टेट्रा पैक छिपा कर रखा हुआ था। इसके अलावा एक बोरे में देशी शराब भी थी। जिसे पुलिस जब्त कर लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में विधायक के देवर जो वर्तमान में ख्वाजेपुर पंचायत के मुखिया पति हैं अशोक सिंह और इसी गांव के रहने वाले हरिकेश साह है ।

इससे पहले भी गोपालगंज की सदर एसडीएम वर्षा सिंह ने शराब तस्करी के आरोप में अशोक सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की थीं। तब भी इनकी गिरफ्तारी को लेकर खूब हो-हल्ला मचा था। फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है।

READ: khabrimedia, Latest News Gopalganj-Top News Bihar-Bihar News