गोपालगंज: फ्री फायर गेम की लत ने मासूम को पहुँचाया अस्पताल

बिहार

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

बिहार के गोपालगंज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ऑनलाइन गेम की लत ने एक 12 साल के मासूम को अस्पताल पहुँचा दिया। घटना 5 सितंबर की बताई जा रही है जब भोरे थाना के कोरिया दीक्षित गांव के रहने वाला 12 साल का सुभम कुमार मां के ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलने से रोकने पर कीटनाशक दवा खा लिया जिसके बाद हालत बिगड़ने पर उसे गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: किस दिन करें घर के मंदिर की साफ-सफाई

परिजनों ने बताया कि उसे दिनभर हाथ में मोबाइल फोन रखने और उस पर गेम खेलने की लत लग गई थी। वह स्कूल से आने के बाद जब भी मौका मिलता तो अपने हाथ में मोबाइल लेकर दिनभर फ्री फायर गेम खेलता था।जिसको लेकर उसके घर वाले डांटते तो वो गुस्सा हो जाता।

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: इस तरह से करें रंगों का चुनाव, घर में होगी पैसे की बरसात

अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे की हालत खतरे से बाहर है। हालांकि, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टर ने कहा कि बच्चे को निगरानी में रखा गया है। अगर उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे बाहर रेफर किया जाएगा।

READ: khabrimedia, Latest News Gopalganj-Top News Bihar-Bihar News