Vastu Tips: इस तरह से करें रंगों का चुनाव, घर में होगी पैसे की बरसात

Vastu-homes

नीलम सिंह चौहान, खबरी मीडिया

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में कई महत्वपूर्ण चीजों के बारे में डिटेल में बताया गया है. जिसमें से ये भी बताया गया है कि किस तरह से रंगों का सही चयन करने से जीवन से जुड़ी कई समस्या खत्म हो जाती हैं. वहीं मां लक्ष्मी जी की भी कृपा बनी रहती है.
इसलिए हम आपको आज सफेद रंग से जुड़ी कुछ आवश्यक चीजों के बारे में बताएंगें. सफेद रंग का संबंध धातु से है और धातु का संबंध पश्चिम दिशा के आलावा उत्तर – पश्चिम दिशा से भी है.

यह भी पढ़ें: मुश्किल समय में भी न बेचें ये चीजें, वरना होगा नुकसान

मान्यता के मुताबिक पश्चिम दिशा में सफेद रंग से जुड़ी चीजें रखने से ख़ुशी मिलती है. स्किन से जुड़ी समस्याएं भी दूर होती हैं. साथ ही परिवार के बच्चों की बरक्क्त भी लगातार होती है.
दूसरी ओर उत्तर – पश्चिम दिशा में सफ़ेद रंग से जुड़ी चीजें रखने से माता-पिता का स्वास्थ्य अच्छा रहता है. वहीं मानसिक स्थिरता भी बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: घर में भीतर पीली चीजें रखें..होंगे गज़ब के फायदे

अब जानिए काले रंग से जुड़े कुछ जरूरी चीजों के बारे में
ब्लैक कलर आमतौर पर आजकल सभी का पसंदीदा रंग बन चुका है. वहीं ब्लैक रंग की चीजें रखना भी लोग पसंद करते हैं. इसलिए ब्लैक कलर से जुड़ी चीजों को आप उत्तर की दिशा में रख सकते हैं. उत्तर की दिशा में काले रंग की चीजें रखने से सभी तरह का भय दूर हो जाता है. वहीं सेहत से जुड़ी कई बीमारियां भी दूर हो जाती हैं. सुनने की क्षमता में बढ़ोतरी होती है और पढ़ाई में बच्चों की उन्नति होती है.

READ: khabrimedia-latest Vaastu Tips-Latest Astro Tips-Lates Top Hindi News-Astrology-Latest Delhi-Ncr News-Noida News-Greater Noida News