विराट कोहली ने तोड़ा क्रिकेट के ‘भगवान’ का रिकॉर्ड

क्रिकेट WC

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

एशिया कप(Asia Cup) के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली और 6 महीने बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले केएल राहुल का बल्ला खूब गरजा। रविवार को बारिश की वजह से 24 ओवर के बाद समाप्त हुए मैच को सोमवार को दुबारा वहीं से शुरू किया गया और भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर 356 रन बना डाले।

ये भी पढ़ें: US ओपन के हीरो..जिन्हें बतौर इनाम मिले 25 करोड़

pic-social media

मैच में विराट कोहली ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदों पर 122 रन बनाए और इसी के साथ उन्होंने ने इस मैच में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का सबसे तेज 13000 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट कोहली कोहली ने 278 मैच के 267 पारी में 13 हजार रन का आंकड़ा पार किया जबकि सचिन तेंदुलकर ने 321 और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 341 पारी में ये आंकड़ा पार किया था।

ये भी पढ़ें: SBI की इस स्कीम के फायदे ही फायदे..मिल रहा जबरदस्त ब्याज़

pic-social media

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अपना 47वां शतक लगाया जो सचिन तेंदुलकर के 49 शतक से बस 2 शतक और कम है।खेल प्रेमी अब यही उम्मीद लगा रहे है कि कोहली जल्द ही वनडे में 50 शतक लगाने वाले एकलौते खिलाड़ी बन जाएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में केएल राहुल का भी बल्ला खूब गरजा और उन्होंने ने अपने चयन को सही साबित करते हुए एक धमाकेदार पारी खेली और नाबाद 111 रन बनाए।राहुल का ये वनडे में 6वां शतक था।

READ: Asia Cup-Team India-khabrimedia-Latest Sports News-Top News Cricket