खुशख़बरी..Delhi से सिर्फ़ 6 घंटे में पहुँचेंगे माँ वैष्णोदेवी के दरबार

Trending दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi-Katra Expressway : माँ वैष्णोदेवी (Maa Vaishnodevi) और अमृतसर जाने वालों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि बहुत जल्द दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR) सहित पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) के कई जिलों के लोगों को तोहफा मिलने वाला है। इन शहरों से वैष्‍णों देवी और अमृतसर (Amritsar) जाने का रास्ता काफी आसान होने जा रहा है। दिल्‍ली से सुबह चले तो शाम तक आप माता रानी दर्शन भी कर सकेंगे। यह सफर दिल्‍ली-अमृतसर-कटरा एक्‍सप्रेसवे (Delhi-Amritsar-Katra Expressway) के तैयार होने के बाद आसान हो जाएगा। इस एक्‍सप्रेसवे से न सिर्फ दोनों शहरों की दूरी कम हो जाएगी, बल्कि इसके साथ ही कम समय में सफर भी हो पाएगा।
ये भी पढ़ेंः Paytm के बाद एक और ऐप पर RBI का एक्शन..लौटाने होंगे ग्राहकों के पैसे

Pic Social media

दिल्‍ली-कटरा एक्‍सप्रेसवे (Delhi-Katra Expressway) की लंबाई लगभग 669 किलोमीटर है, जिसे तय करने में मात्र 6 घंटे का समय लगेगा। इसका मतलब हुआ कि अगर आप सुबह 6 बजे दिल्‍ली से चलते हैं तो 12 बजे तक कटरा पहुंच सकेंगे। आपने 2 घंटे आराम करके दोपहर 2 बजे भी दर्शन करने के लिए चढ़ाई भी शुरू कर सकते हैं तो शाम तक माता रानी के दर्शन भी हो जाएंगे। अगर उसी दिन वापस लौटते हैं तो अगली सुबह तक दिल्‍ली अपने घर वापस आ जाएंगे। इस एक एक्‍सप्रेसवे के बनने से सफर कितना आसान हो जाएगा, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मात्र 24 घंटे में वैष्‍णों माता के दर्शन करके वापस दिल्‍ली पहुंच सकते हैं।

अमृतसर पहुंचना भी होगा आसान

राजधानी दिल्ली और आस पास के लाखों लोग वीकेंड पर घूमने का प्‍लान बनाते हैं तो अमृतसर भी अब आपकी लिस्‍ट में शामिल हो सकता है। इस एक्‍सप्रेसवे की सहायता से अमृतसर तक पहुंचने में सिर्फ 4 घंटे का समय लगेगा। इसके बन जाने के बाद अगर आप सुबह 6 बजे दिल्‍ली से निकले तो 10 बजे तक अमृतसर पहुंच सकेंगे। फिर आप स्‍वर्ण मंदिर घूम सकते हैं, जालियांवाला बाग घूमिए और बाघा बॉर्डर की सैर भी कर लीजिए। शाम 6 बजे भी वापस लौटते हैं तो रात 10 बजे तक दिल्‍ली आ जाएंगे।
ऐसा नहीं है कि इसका फायदा सिर्फ दिल्‍ली के ही लोगों को होगा। नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, मेरठ सहित पश्चिमी यूपी के तमाम जिलों के लोगों को भी इस एक्‍सप्रेसवे का फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः ICICI Bank का क्रेडिट कार्ड रखने वाले ग्राहकों के लिए बुरी ख़बर

जानिए कितना काम हुआ पूरा

इन्‍फ्रा न्‍यूज इंडिया ने टि्वटर पर एक्‍सप्रेसवे के चौथे खंड की तस्‍वीरें शेयर करते हुए जानकारी दी है कि हरियाणा में बन रहे पैकेज 4 का निर्माण कार्य बहुत तेजी से हो रहा है। अगले 2 से 3 महीने में यह काम पूरा कर लिया जाएगा। अनुमान है कि 2024 के आखिर तक यह एक्‍सप्रेसवे आम आदमी के लिए खोल दिया जाएगा। 8 लेन के इस एक्‍सप्रेसवे की कुल लागत करीब 40 हजार करोड़ रुपये बताई जाती है।

इन शहरों तक पहुंचना होगा आसान

ऐसा नहीं है कि इस एक्‍सप्रेसवे से सिर्फ अमृतसर या कटरा तक पहुंचना आसान होगा, बल्कि पटियाला, लुधियाना, जालंधर, गुरदासपुर, कपूरथला जैसे शहरों तक कम समय में पहुंचा जा सकेगा। इसके रास्‍ते में गोल्‍डन टेंपल, सुल्‍तानपुर लोधी गुरुद्वारा, गोविंदवाल साहिब गुरुद्वारा, खादुर साहिब गुरुद्वारा, तरन तारन के गुरुद्वारा दरबार साहिब जैसे प्रसिद्ध सिख धार्मिक स्‍थल भी पड़ेंगे।