ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए गुड न्यूज..पढ़िए खबर

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए गुड न्यूज है। शहर के सबसे बड़े चौराहे गौर चौक(Gaur Chowk) पर अंडरपास का निर्माण जल्द शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए अथॉरिटी (Authority) ने सर्वे पूरा करा लिया है। इसके लिए प्राधिकरण ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। अब रूट डायवर्जन का चार्ट तैयार किया जा रहा है। जल्द ही प्राधिकरण की टीम यातायात डीसीपी के साथ बैठक कर रूट डायवर्जन (Route Diversion) की रिपोर्ट तैयार करेगी। इस अंडरपास (Underpass) को बनाने में 93 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Noida सेक्टर-18 से 62 वाले रूट पर ज़बरदस्त जाम..वजह जान लीजिए
ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में आबादी तेजी से बढ़ रही है। इसके साथ ही यहां के सबसे व्यस्त चौराहे पर यातायात का दबाव भी बढ़ रहा है। जाम की समस्या न हो, इसके लिए अस्थायी विकल्प के तौर पर चौराहे के दोनों तरफ 2 यूटर्न बने हैं। गौर सिटी की तरफ से सूरजपुर और नोएडा को जाने वाले वाहन 130 मीटर रोड पर बने यूटर्न से होकर गुजरते हैं।

इसी तरह 130 मीटर रोड और सूरजपुर की तरफ से गौर सिटी (Gaur City) और प्रताप विहार को जाने वाले वाहन नोएडा की तरफ बने यूटर्न से होकर जाते हैं। इसका स्थायी समाधान कराने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सरकारी सलाहकार एजेंसी राइट्स से इस चौराहे का सर्वेक्षण कराया है।

यूटर्न तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी

कंपनी ने अंडरपास निर्माण (Underpass Construction) से पहले वहां पर आईजीएल लाइन, पेड़, फुटपाथ समेत अन्य बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार कर प्राधिकरण को सौंपकर यहां अंडरपास बनाने का सुझाव दिया। यह अंडरपास चौराहे पर 130 मीटर रोड को क्रॉस करते हुए 60 मीटर रोड के समानांतर बनेगा, यानी प्रताप विहार से सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा के बीच वाहन अंडरपास से होकर गुजरेंगे। यूटर्न तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे समय और ईंधन दोनों की ही बचत होगी। इसके निर्माण में करीब दो साल लगने का अनुमान है।

ये भी पढ़ेः वर्ल्ड क्लास बनेगा Noida का ये चौक..नोएडा से दिल्ली आने-जाने वालों को आसानी

Pic Social Media

प्राधिकरण कुल 8 जगहों पर फुटओवर ब्रिज बनवा रहा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कुल 8 जगहों पर फुटओवर ब्रिज (Footover Bridge) बनवा रहा है, जिसमें से एक मूर्ति गोल चक्कर पर बनकर तैयार हो गया है। बाकी सात फुटओवर ब्रिज सूरजपुर-कासना रोड पर कैलाश अस्पताल के सामने, गामा शापिंग कॉम्पलेक्स के सामने, ओमेगा शापिंग कॉम्प्लेक्स , दुर्गा टॉकीज जंक्शन, कलेक्ट्रेट के सामने, निराला एस्टेट टाउनशिप के सामने और सुपरटेक इको विलेज के सामने बनने हैं। इनको पीपीपी मॉडल पर बनाया जाएगा।

3 जगह एफओबी बनाने का सुझाव

लोगों ने प्राधिकरण को ग्रेनो वेस्ट (Greno West) में 3 स्थानों पर एफओबी (FOB) बनाने का सुझाव दिया है। प्राधिकरण इसको लेकर विचार कर रहा है। ये एफओबी गौर सिटी, शाहबेरी और ऐस सिटी हनुमान मंदिर के पास बनेंगे। इनके बनने से पैदल यात्रियों को राहत मिलेगी। इसको लेकर बीते दिनों नफोवा के सदस्यों ने प्राधिकरण पहुंचकर धरना-प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद इस सुझाव पर प्राधिकरण ने काम करना शुरू कर दिया है।