कहीं आपकी कार में नक़ली एयरबैग्स तो नहीं..दिल्ली पुलिस का चौंकाने वाला ख़ुलासा

Trending दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi News: अक्सर हम इस बात को लेकर बेफिक्र होते हैं कि अगर कोई दुर्घटना होती है तो हमारे कार में लगा एयरबैग (Airbag) हमें बचा लेगा। यह दिल्ली से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने माता सुंदरी रोड पर झुग्गियों में छापा मारा था, जहां पर यूट्यूब को देखकर कुछ लोग एयरबैग बना रहे थे। पुलिस ने इनसे लगभग 2 करोड़ के नकली एयरबैग बरामद किए थे। झुग्गियों से करोड़ों के नकली एयरबैग (Fake Airbag) मामले में नामी ब्रांड की गाड़ियां बनाने वाली 16 ऑटोमोबाइल कंपनियों को ईमेल भेज दिया गया है। अब दिल्ली पुलिस ने बरामद एयरबैग्स की क्वालिटी की जांच करने जा रही है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Credit कार्ड का इस्तेमाल करने वाले..सबसे पहले ये ख़बर पढ़िए

Pic Social Media

डी.सी.पी. (Central) एम. हर्षवर्धन ने बताया कि एयरबैग मामले की जांच कई एंगल से चल रही है। आम जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ करने के ध्यान में रखते हुए मजबूत केस बनाने पर काम चल रहा है। ऑटोमोबाइल कंपनियों से मेल का जवाब आने पर कॉपीराइट एक्ट भी लगाया जा सकता है, क्योंकि ये इन कंपनियों से ऑथराइज्ड नहीं थे।

जानिए पूरा मामला

आपको बता दें कि देश की नामी कंपनियों के गाड़ियों के नकली एयरबैग माता सुंदरी रोड (Mata Sundari Road) स्थित गुरुद्वारा के करीब झुग्गी नंबर-24 और झुग्गी नंबर-248 में बनाए जा रहे थे। सेंट्रल जिला पुलिस ने 16 अप्रैल को छापेमारी कर नामी ऑटोमोबाइल कंपनियों के 16 ब्रांडेड गाड़ियों के 921 नकली एयरबैग और रॉ मटेरियल रिकवर किया। इनकी कीमत बाजार में लगभग एक करोड़ 84 लाख 20 हजार रुपये के आस पास आंकी गई है।

ये भी पढ़ेंः Axis Bank के ग्राहक दें ध्यान..नहीं तो अकाउंट होगा ख़ाली!

एयरबैग के 287 मोटर और 109 रॉ मटेरियल की चीजें बरामद कीं। आरोपी तुर्कमान गेट निवासी फैजान (26), फुरकान (35) और माता सुंदरी रोड के मोहम्मद फराज (35) ने पुलिस को जानकारी दी कि मायापुरी के साथ कबाड़ हो चुकी गाड़ियों के जरिए रॉ-मटेरियल इकट्ठा करते थे। आरोपी पहले खुद भी पुरानी गाड़ियों के स्क्रैप का काम करते थे। यहीं से इन्हें नकली एयरबैग बनाने का आइडिया आया था। एयरबैग बनाने का तरीका यूट्यूब से तरीका सीखा और फिर बनाने लगे एयरबैग।