पंजाब के बच्चों के लिए गुड न्यूज़..अब मैथ्स,साइंस की टेंशन नहीं

पंजाब

Punjab News: पंजाब के बच्चों के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि अब पंजाब (Punjab) में बच्चों की साइंस व मैथ की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी। पंजाब सरकार ने 19000 स्कूलों में तैनात मैथ और साइंस (Math and Science) विषयों के टीचरों पर अब अन्य किसी तरह के काम का बोझ नहीं डालने का फैसला की है। न ही उन्हें स्कूलों में आने वाले विभिन्न फंडों का इंचार्ज बनाया जाएगा। और साइंस विषयों के टीचरों का एक ही काम होगा कि वे बच्चों को साइंस और मैथ को मन लगाकर पढ़ाएं।
ये भी पढ़ेंः चंडीगढ़ में दौड़ेगी मेट्रो..AAR को मंज़ूरी..जानिए कब तक पूरा होगा काम?

Pic Social media

पंजाब शिक्षा विभाग (Punjab Education Department) का मानना है कि दूसरे कामों का बोझ पड़ने से टीचर दूसरे कामों में बिजी हो जाते हैं। इससे स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर काफी असर पड़ता है। इसी बात को लेकर पंजाब शिक्षा विभाग की तरफ से सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों काे पत्र भेज कर साइंस व मैथ टीचरों से दूसरा कोई काम न लेने के आदेश दिए हैं।

खास है यह आदेश

शिक्षा विभाग ने जारी किए पत्र में लिखा है कि स्कूलों में कई तरह के फंड होते हैं। जिनमें की खेल व समग्र शिक्षा फंड मुख्य हैं। जब साइंस और मैथ विषय के टीचर को इन फंडों का चार्ज दिया जाता है तो वह इसी काम में व्यस्त हो जाते हैं। वह अपने काम पर फोकस नहीं कर पाते हैं। जबकि मैथ और साइंस विषय लगातार ध्यान की मांग करते हैं। इन विषयों में प्रैक्टिकल और एक्सपेरिमेंट भी होते हैं। ऐसे में इन शिक्षकों को कोई अन्य जिम्मेदारी न सौंपी जाए। जिससे स्टूडेंट्स की पढ़ाई प्रभावित होने से रोकी जा सकें।

वीआईपी शिक्षक स्कूल ड्यूटी से बचते हैं

पंजाब के कई जिलों में कई शिक्षक ऐसे हैं, जो कि स्कूलों में जाकर पढ़ाने से कतराते हैं। ऐसे शिक्षक अपनी डयूटी दफ्तरी कामों में भी लगवा लेते हैं। ऐसे में इस आदेश के बाद उन शिक्षकों पर भी असर पड़ा है। ऐसे वीआईपी टीचर कई जिलों में तैनात हैं। यह टीचर उच्च पदों पर बैठे लोगों के खास माने जाते हैं।

लेकिन पिछले 2 साल में जब से राज्य में नई सरकार आई तब से ऐसे शिक्षकों पर गाज गिरी है। सरकार ने दफ्तरी स्तर पर गठित किए गए पदों को समाप्त कर दिया है। शिक्षामंत्री हरजोत सिंह ग्राउंड स्तर पर जाकर खुद शिक्षकों और परिजनों से फीडबैक लेते हैं।

मार्च तक शिक्षकों की छुट्टियां रद्द

राज्य के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई समस्या न आए इसको लेकर शिक्षा विभाग गंभीर है। विभाग की तरफ से स्कूलों में शिक्षकों की मार्च तक छुटि्टयां कैंसिल कर दी हैं। विशेष केसों में ही छुट्टियां दी जाएंगी। इसके साथ ही चाइल्ड केयर लीव को लेकर बड़े बदलाव किए गए है। यह लीव भी विशेष स्थितियों में दी जाती है।