Punjab के लिए अच्छी खबर..मोहाली में होंगे 4 मैच..तारीख देख लीजिए

IPL 2024 पंजाब

Punjab News: पंजाब के लिए अच्छी खबर है। मोहाली (Mohali) में बने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के महाराजा यादविंदर सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मुल्लापुर को दूसरे आईपीएल (IPL) के शेड्यूल में 4 मैच मिले हैं। तारीख देख लीजिए…
ये भी पढ़ेः Punjab के वोटर्स के लिए EC का तोहफ़ा..इन दस्तावेजों से भी डाल सकते हैं वोट

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

यह मैच (Match) 9 अप्रैल, 13 अप्रैल, 18 अप्रैल और 21 अप्रैल को खेले जाएंगे। पंजाब किंग्स की टीम यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात की टीम के साथ खेलेगी। यह सभी मैच शाम को 7:30 बजे खेले जाएंगे।

आईपीएल के पहले शेड्यूल में मोहाली के स्टेडियम (Mohali Stadium) को सिर्फ एक मैच मिला था। यह मैच 23 मार्च को दोपहर 3:30 बजे दिल्ली की टीम के साथ खेला गया। इसमें पंजाब की टीम विजयी रही थी। यह पंजाब की टीम का पहला मैच था। मोहाली के इसी स्टेडियम से पंजाब की टीम ने आईपीएल में जीत से आगाज किया। अब आगामी चारों मैचों में भी पंजाब की टीम जीत की कोशिश करेगी।

स्टेडियम के बाहर लंबी-लंबी लगी थी कतारें

23 मार्च को पंजाब और दिल्ली के बीच हुए मैच को देखने के लिए स्टेडियम (Stadium) के बाहर काफी लंबी-लंबी कतारें देखी गई थीं। इसमें मैच शुरू होने के करीब डेढ़ घंटे बाद तक भी लोग अंदर एंट्री करते हुए नजर आए थे। वहीं, मोहाली डीसी आशिका जैन की तरफ से यहां पर युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक कार्यक्रम भी चलाया था। इसमें शुभमन गिल की वीडियो के साथ लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया था।

यह 33000 की क्षमता वाला है स्टेडियम

मुल्लापुर में बना पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (Punjab Cricket Association formed in Mullapur) का यह स्टेडियम 33000 क्षमता वाला है। 23 तारीख को इसके अंदर पहला मैच हुआ था। मैदान के अंदर 6 टावर में लाइट्स लगाई गई हैं। उनकी रोशनी काफी ज्यादा है। एंट्री के लिए यहां पर 12 गेट से फैंस और प्लेयर्स की एंट्री अलग-अलग होती है। वहीं, स्पेशली एबल्ड फैंस के लिए एंट्री गेट नंबर 11 से की जाती है।