खुशखबरी..पंजाब के आदमपुर से शुरू होने वाली है फ्लाइट..टाइमिंग नोट कर लीजिए

Trending पंजाब

Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए खुशखबरी की खबर है। पंजाब के आदमपुर (Adampur) से फ्लाइट शुरू होने वाली है। पंजाबियों की इस मांग को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) व उड्डयन मंत्री सिंधिया (Scindhiya) ने स्वीकार किया और आदमपुर से चलने वाली उड़ान को हरी झंडी दे दी। फ्लाइट (Flight) की टाइमिंग नोट कर लीजिए…
ये भी पढ़ेः पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन बनीं राज लाली गिल पंजाब सरकार की तरफ से नियुक्ति

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

बता दें कि पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने वर्चुअली 115 करोड़ की लागत से आदमपुर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। कोरोना काल से आदमपुर एयरपोर्ट से उड़ानें बंद हैं। जिस कारण पंजाब खास करके दोआबा क्षेत्र के लोग बहुत परेशान थे और जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए इस एयरपोर्ट (Airport) को चलाने के यत्न जारी थे। लेकिन अब पंजाब के आदमपुर से फ्लाइट शुरू होने वाली है।

जानिए फ्लाइट की क्या है टाइमिंग?

उड़ानों बारे जानकारी देते केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश (Som Prakash) ने बताया कि ये घरेलू उड़ानें 31 मार्च से शुरू होने जा रही है। स्टार एयर लाईन की इस उड़ान का रूट सुबह 7:15 बेंगलुरु से चलकर 8:35 बजे नान्देड़, 9:00 बजे नान्देड़ से चलकर 11:00 बजे दिल्ली, 11:25 दिल्ली से चलकर 12:25 आदमपुर (जालंधर) में होगा।

इसी तरह आदमपुर (जालंधर) को जाने का रूट 12:50 बजे आदमपुर (Adampur) से चलकर 13:50 दिल्ली, 14:15 दिल्ली से चलकर 16:15 नान्देड़, 16:45 नान्देड़ से चलकर 18:05 बेंगलुरु होगा। केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि आदमपुर उड़ान की घोषणा से उन्हें बहुत खुशी हुई है। यह उड़ान भारत सरकार की आर.सी.एम. योजना का हिस्सा है, जिससे भारत के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों का आपसी तालमेल बढ़ेगा।