Ghaziabad

Ghaziabad: सिर्फ 10 रुपए खर्च करके परिवार के साथ मनाएं पिकनिक..घुड़सवारी का आनंद भी उठाएं

TOP स्टोरी Trending गाज़ियाबाद दिल्ली NCR
Spread the love

Ghaziabad: मात्र 10 रुपए खर्च कर यहां मना सकते हैं पिकनिक, घुड़सवारी से लेकर बोटिंग सबकुछ है मौजूद

Ghaziabad: अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) या आस पास के इलाकों में रहते हैं और आस पास कहीं पिकनिक मनाने जाना चाहते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि आज से नए साल का आगाज हो गया है। साथ ही ठंड को लेकर स्कूलों में भी छुट्टी चल रही है। ऐसे में लोग ठंड का आनंद लेने के लिए अलग-अलग जगहों पर घूमने जाते हैं। अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रहते हैं और नए साल पर कहीं बाहर नहीं जा पा रहे हैं, तो हम आपको एक ऐसे पार्क के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप नैनीताल (Nainital) जैसा मजा प्राप्त कर सकते हैं। यहां दो बड़ी झीलें हैं, जहां आप बोटिंग भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः NCR की नई हाउसिंग स्कीम..गाजियाबाद के वैशाली-वसुंधरा में घर बनाने का मौका

Pic Social Media

सिटी फॉरेस्ट पार्क

आपको बता दें कि गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन (Rajnagar Extension) में बने सिटी फॉरेस्ट पार्क (City Forest Park) की, जो 175 एकड़ में बना हुआ है। यहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ आनंद उठा सकते हैं और वीकेंड्स पर भी घूमने आ सकते हैं। इस पार्क में 2 बड़ी झीलें हैं, जहां बोटिंग करते हुए प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण का मजा भी ले सकते हैं। इस पार्क में घने पेड़ और आसपास बनी संकरी पगडंडियां जंगल की सैर का एहसास कराती हैं।

9 अलग हिस्सों में बंटा है पार्क

गाजियाबाद का यह पार्क को 9 अलग-अलग हिस्सों में बांटा हुआ है। इसमें हिरण पार्क, बांस पार्क, जैसे आकर्षक जोन बनाए गए हैं। हर हिस्से में अलग-अलग चीजें देखने को मिलती हैं। यहां पर पुराने पेड़ों की संख्या भी ज्यादा है और हाल ही में यहां 2 लाख से ज्यादा पौधे भी लगाए गए हैं। ऐसे में यहां हरियाली और ताजगी का ही एहसास ही एहसास होता है। पार्क में घने नीम, जामुन, बांस आदि के पेड़ भी मौजूद हैं। यहां बहुत से लोग वीकेंड या खास मौकों पर पिकनिक मनाने आते हैं।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के लोगों को नए साल पर परिवहन विभाग का तोहफ़ा!

Pic Social Media

जिप्सी सफारी का मजा

इस पार्क में जाने वाले लोग खुली जीप यानी जिप्सी सफारी का भी आनंद उठा सकते हैं। इसके साथ ही साइकिल ट्रैक, घुड़सवारी और बच्चे अलग-अलग तरह के खेलों का मजा ले सकते हैं। इसके साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य पसंद करने वाले लोगों को यहां काफी आनंद आने वाला है। यहां 2 झीलें भी हैं, जहां बोटिंग का लुत्फ उठाया जा सकता है।

मात्र 10 रुपये का है टिकट

आपको बता दें कि यह पार्क गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर है। अगर आप मेट्रो से इस पार्क तक पहुंचना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको मोहन नगर मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा। यह पार्क हर दिन सुबह 5 बजे से शाम के 7.30 बजे तक खुला रहता है। इस पार्क में मात्र 10 रुपए की एंट्री फीस है।

डॉ राम मनोहर लोहिया पार्क

डॉ राम मनोहर लोहिया पार्क (Dr. Ram Manohar Lohia Park) भी बच्चों के साथ घूमने के लिए यह जगह भी अच्छी है। इसे गाजियाबाद के सुंदर पार्क में से एक माना जाता है। यह पार्क भी एक विशाल क्षेत्र में फैला है, जहां आपको अलग-अलग तरह के पक्षियों का नजारा दिखाई देगा। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह एक जगह बहुत शांत है। अगर बच्चे वीकेंड पर कहीं जाने की जिद कर रहे हैं, तो आप यहां सुकून के पल बिता सकते हैं। यहां आप आराम भी कर पाएंगे और बच्चे खेल भी पाएंगे।नोएडा में वीकेंड पर घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

लोकेशन- राधाना रोड, राजेंद्र नगर -5, राज बाग, सेक्टर 2, साहिबाबाद, गाजियाबाद
समय- सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक

Pic Social Media

इंदिरा प्रियदर्शिनी पार्क

इंदिरा प्रियदर्शिनी पार्क (Indira Priyadarshini Park), गाजियाबाद में भी आपको सुंदर फूलों का नजारा देखने को मिलेगा। यह पार्क साफ है और हरे-भरे पेड़ों से घिरा हुआ है। यहां बोटिंग भी आप कर सकते हैं। यहां बच्चे तरह-तरह के खेल, खेल सकते हैं, क्योंकि पार्क में खुला मैदान भी है। इसके साथ ही बच्चों के लिए यहां बोटिंग की भी सुविधा मिलती है। आप बच्चों को हर वीकेंड अलग-अलग पार्क में घुमाने ले जा सकते हैं, इससे बच्चों को हर जगह जाकर अलग अहसास होगा।नोएडा में परिवार के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

लोकेशन- अर्थला, इंदिरा कुंज, ग्रैंड ट्रंक रोड, मोहन नगर, गाजियाबाद
समय- सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक