नेशनल हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज24’ (News24) को अपनी डिजिटल टीम के लिए वीडियो एडिटर की जरूरत है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदकों को FCP 10 की जानकारी होनी चाहिए। इसके साथ ही एक से तीन साल का अनुभव होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: NBT डिजिटल को ज्योतिष जानने वाले पत्रकारों की जरुरत
आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे rimjhim.jethani@bagnetwork.in पर भेज सकते हैं।