Ghatshila By-Election

Ghatshila By-Election: CM हेमंत और कल्पना सोरेन ने किया सभा को संबोधित, झामुमो प्रत्याशी को जिताने की अपील

झारखंड राजनीति
Spread the love

मुख्यमंत्री ने कहा- ‘झारखंडी हितों की रक्षा के लिए झामुमो को करें वोट’

Ghatshila By-Election: झारखंड में घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान चरम पर है। इसी क्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) और उनकी पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन (Kalpana Murmu Soren) ने महागठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

Pic Social Media

सीएम हेमंत सोरेन का संबोधन

घाटशिला में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन और मंत्री रामदास सोरेन के निधन से यह वर्ष झामुमो, झारखंड और भारत के आदिवासी समुदाय के लिए अत्यंत दुखद रहा है। उन्होंने कहा कि रामदास सोरेन ने घाटशिला क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए और जनता ने उन्हें तीन बार विधायक बनाकर सम्मान दिया।

सीएम ने कहा कि 15 नवंबर 2000 को लंबे संघर्ष के बाद झारखंड राज्य तो बन गया, लेकिन राज्य की बागडोर उन लोगों के हाथों में चली गई जिन्हें झारखंड या झारखंडियों से प्रेम नहीं था। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ने राज्य के हर घर तक प्रशासनिक सेवाएं पहुंचाने की पहल की है।

Pic Social Media

नया कानून और जनहित की योजनाएं

सीएम हेमंत सोरेन ने घोषणा की कि आने वाले वर्ष में एक नया कानून बनाया जाएगा जिसके तहत BDO और CO अधिकारी लोगों के घर जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में सड़क और पुल की समस्या के कारण मतदान बहिष्कार की घोषणा की गई है, लेकिन सरकार इन समस्याओं का जल्द समाधान करेगी।

उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह झारखंड की सरकारी कंपनियों को बंद कर अपने पूंजीपति मित्रों को सौंप रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की माताओं और बहनों को साहूकारों के चंगुल से निकालने के लिए मंईयां सम्मान योजना शुरू की गई है, जिसका सकारात्मक असर राज्य में दिख रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

जनता के आशीर्वाद से मिली ताकत

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिवासियों की आवाज को दबाने और उनकी पहचान मिटाने की कोशिश में उन्हें जेल भेजा गया, लेकिन झारखंड की जनता के आशीर्वाद ने उन्हें जल्द आज़ादी दिलाई। उन्होंने कहा कि जनता पर बोझ कम करने के लिए पुराने बिजली बिल माफ किए गए हैं।

सीएम ने यह भी कहा कि राज्य के संसाधनों और राजस्व पर पहला अधिकार राज्य की जनता का है। झारखंड में जाति प्रमाण पत्र से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार चुनाव के बाद इस मुद्दे को प्राथमिकता से सुलझाएगी।

कल्पना सोरेन ने किया जनसभा को संबोधित

गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने मऊ भंडार ताम्र प्रतिभा मैदान में आयोजित सभा में कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन और दादा रामदास सोरेन का निधन झामुमो के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि रामदास सोरेन घाटशिला को झारखंड का सबसे विकसित क्षेत्र बनाना चाहते थे।

उन्होंने कहा कि दादा रामदास सोरेन ने गरीब बच्चों के लिए सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना का प्रस्ताव रखा था जिससे वे धाराप्रवाह अंग्रेजी सीख सकें और अपने जीवन स्तर में सुधार कर सकें। साथ ही, उन्होंने एक जनजातीय विश्वविद्यालय की भी परिकल्पना की थी।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: घाटशिला उपचुनाव में CM हेमंत सोरेन की अपील, कहा- सोमेश सोरेन को भारी मतों से जिताएं

रोजगार सृजन के प्रयास

विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि रामदास सोरेन ने गुड़ाबांदा के जंगलों में पाए जाने वाले कीमती पन्ना पत्थर की खदान खोलने के लिए कई बार सर्वे कराया था, जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि अब यह कार्य प्रक्रिया में है। साथ ही, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की सुरदा, राखा और केंदाडीह जैसी बंद पड़ी खदानों को भी फिर से शुरू किया गया, जहां अब हजारों लोग कार्यरत हैं।

परिवार का भावनात्मक संदेश

पूर्व मंत्री रामदास सोरेन की पत्नी सूरजमनी सोरेन ने मंच से भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पति को घाटशिला की जनता को समर्पित किया था और अब अपने बेटे सोमेश सोरेन को जनता के हवाले कर रही हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया कि वे सोमेश सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाएं।

Pic Social Media

इस चुनावी सभा में राज्यसभा सांसद महुआ माजी, सांसद विजय हासंदा, विधायक मथुरा महतो, विधायक सविता महतो, मंत्री दीपक बिरुआ, मंत्री संदीप सोनू सहित कई गणमान्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand सरकार का बड़ा फैसला, श्रमिकों के हित में न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी

11 नवंबर को होगी वोटिंग

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव (Ghatsila Assembly By-Election) में कुल 2,56,352 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1,31,235 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान प्रक्रिया के लिए 231 स्थानों पर कुल 300 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इस सीट के लिए मतदान 11 नवंबर 2025 को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर 2025 को की जाएगी।