अद्भुत..अलौकिक..नए संसद भवन का भव्य वीडियो

राजनीति

Jyoti Shinde,Editor

28 मई को नई संसद का उद्घाटन होने जा रहा है। और इसके साथ पीएम मोदी का सपना साकार हो जाएगा जो उन्होंने महज कुछ साल पहले देखा था। उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने नई संसद का वीडियो शेयर किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि देश की नई संसद लोगों को गौरव से भर देगी। प्रधानमंत्री ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लोगों से अपील की है कि वो भी नई संसद के इस वीडियो को शेयर करें।

ये भी पढ़ें: नए संसद भवन में स्थापित होगा ऐतिहासिक ‘राजदंड’..Exclusive तस्वीर देखिए

पीएम मोदी ने शेयर की नए संसद की वीडियो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा। उन्होंने नवनिर्मित परिसर का एक वीडियो भी साझा किया। मोदी ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लोगों से ‘माई पार्लियामेंट माई प्राइड’ हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए अपने ‘वॉयसओवर’ के साथ वीडियो साझा करने का भी आग्रह किया।

PIC-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें: इन खूबियों से लैस होगा नया संसद भवन

उन्होंने कहा, ‘नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा। यह वीडियो इस प्रतिष्ठित इमारत की एक झलक प्रदान करता है। मेरा एक विशेष अनुरोध है। इस वीडियो को अपनी आवाज (वॉयसओवर) के साथ साझा करें, जो आपके विचारों को व्यक्त करता है। मैं उनमें से कुछ को री-ट्वीट करूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘माई पार्लियामेंट माई प्राइड हैशटैग का इस्तेमाल करना न भूलें।’

PIC-सोशल मीडिया


रविवार 28 मई को होगा उद्घाटन

नए संसद भवन का उद्घाटन रविवार को होगा। इस समारोह की शुरुआत सुबह-सुबह हवन और सर्व-धर्म प्रार्थना के साथ शुरू होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा में औपचारिक उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह में 25 दलों के शामिल होने की उम्मीद है, जबकि 20 विपक्षी दलों ने कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री द्वारा साझा किए गए वीडियो में लोकसभा और राज्यसभा सहित नए संसद भवन के बाहरी व अंदरूनी हिस्सों की झलक दिखाई गई है। अधिकारियों ने बताया कि हवन सुबह करीब सात बजे नई इमारत के बाहर होगा और शैव मठ के महंत मोदी को औपचारिक राजदंड ‘सेंगोल’ सौंपेंगे। नए संसद भवन में स्पीकर की कुर्सी के पास सेंगोल लगाया जाएगा।

PIC-सोशल मीडिया

नई संसद के वीडियो को अपने वॉयसओवर के साथ करें ट्वीट

पीएम मोदी ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लोगों से ‘माई पार्लियामेंट माई प्राइड’ हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए अपने ‘वॉयसओवर’ के साथ वीडियो शेयर करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा। यह वीडियो इस प्रतिष्ठित इमारत की एक झलक प्रदान करता है। मेरा एक विशेष अनुरोध है। इस वीडियो को अपनी आवाज (वॉयसओवर) के साथ शेयर करें, जो आपके विचारों को व्यक्त करता है। मैं उनमें से कुछ को री-ट्वीट करूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘माई पार्लियामेंट माई प्राइड हैशटैग का इस्तेमाल करना न भूलें।’’

READ: latest-video of-new-parliament-building-of-india-inside-pictures-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,