NCR के इस शहर में 2 दिन पेट्रोल पंप बंद! लोगों की बढ़ेगी मुसीबत

दिल्ली NCR

NCR News: जो लोग नोएडा, दिल्ली से गुरुग्राम जाते हैं ये खबर उनके लिए है। आपको बता दें कि अगर delhi-NCR से ही टैंक फुल करवा लें तो आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बता दें कि हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (Haryana Petroleum Dealers Association) ने कमीशन न बढ़ाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए 30 और 31 मार्च को पेट्रोल पंपों (Petrol Pump) की हड़ताल का ऐलान किया है। एसोसिएशन की यह हड़ताल 30 मार्च से सुबह 5 बजे से 1 अप्रैल सुबह 5 बजे तक होगी। राहत की बात यह है कि सरकारी पंपों पर पेट्रोल-डीजल मिलेगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः बढ़ गया टोल टैक्स..दिल्ली से मेरठ, हापुड़-जयपुर के लिए इतने पैसे भरने होंगे

Pic Social Media

हरियाणा में कुल 4 हजार पेट्रोल पंप हैं। जिनमें से 350 पेट्रोल पंप सरकारी हैं अन्य सभी प्राइवेट हैं। यहां रिलायंस के लगभग 700 पेट्रोल पंप हैं। इनके हड़ताल में शामिल होने की बात अभी साफ नहीं हुई है। एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजीव चौधरी ने जानकारी दी कि बीते 7 सालों से सरकारी तेल एजेंसियों द्वारा पंप डीलरों का कमीशन नहीं बढ़ाया गया। कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर हमने 2 की हड़ताल करने का फैसला कियान है।

ये भी पढे़ंः School Fee: प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ाने को लेकर बड़ी ख़बर आ गई

Pic Social Media

संजीव चौधरी ने आगे कहा कि इस विषय को लेकर सरकार से कई दौर की वार्ता हुई, लेकिन कमीशन बढ़ाने को लेकर सरकार की तरफ से कोई सार्थक कदम नहीं उठाए गए। जिससे डीलरों में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि जब पेट्रोल लगभग 65 रुपए था, तब से दो रुपए प्रति लीटर डीजल और तीन रुपए पेट्रोल पर कमीशन दिया जा रहा है। अब तेल करीब 100 रुपए के आसपास है, पर कमीशन नहीं बढ़ाया गया।

आपको बता दें कि पेट्रोल पंप डीलरों की हड़ताल को देखते केंद्रीय तेल एजेंसियों ने गुरुवार को दिल्ली में एक अहम बैठक भी बुलाई, जहां पर एजेंसियों के नुमांइदों से तेल कमीशन पर चर्चा की। संजीव चौधरी ने कहा कि बैठक में कोई उचित समाधान नहीं निकला है। हड़ताल अनिश्चित समय में तब्दील भी की जा सकती है।