बढ़ गया टोल टैक्स..दिल्ली से मेरठ, हापुड़-जयपुर के लिए इतने पैसे भरने होंगे

Trending दिल्ली दिल्ली NCR राजस्थान

Toll Tax: टोल टैक्स से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि अब चार पहिया निजी वाहनों से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों के लिए टोल टैक्स (Toll Tax) महंगा हो गया है। अब इसपर सफर करने वालों को पांच रुपए अधिक शुल्क टोल टैक्स देना होगा। अभी तक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) से हापुड़ की तरफ जाने पर छिजारसी (पिलखुवा) टोल प्लाजा पर 165 रुपये टोल लिया जा रहा था जो 1 अप्रैल से 170 रुपए लिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida का नामी चार्टर्ड अकाउंटेंट जिसके विदेशों तक चर्चे..बच कर रहना

Pic Social Media

बता दें कि सराय काले खां (Sarai Kale Khan) से मेरठ तक का काशी (परतापुर) टोल प्लाजा पर 160 रुपए टोल देना पड़ता है जब अब 165 रुपए देना होगा। इसी तरह छिजारसी टोल प्लाजा से मासिक पास 330 रुपए में बनता था जो अब 1 अप्रैल से 340 रुपए में जारी किया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी

एनएचएआई (NHAI) के अधिकारियों के मुताबिक टोल दरों में पांच फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हुई है, जो हर एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे के हिसाब से अलग-अलग है। दिल्ली में हरदिन दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-आगरा, दिल्ली-अंबाला, दिल्ली- रोहतक नेशनल हाईवे के साथ ही दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-मेरठ और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के माध्यम से प्राइवेट और कमर्शियल वाहनों का आवागमन होता है।

ये भी पढ़ेंः Noida: सागर रत्ना,मिठास,नज़ीर समेत कई रेस्टोरेंट में हड़कंप क्यों मचा है

Pic Social media

एनएचएआई ने कार, हल्के व्यावसायिक वाहन सहित सभी श्रेणी के वाहनों से ली जाने वाली टोल दरों में बढ़ोत्तरी की है। इसके साथ ही मासिक पास भी 10 रुपए प्रति महीने के हिसाब से महंगा कर दिया गया है। बता दें कि नेशनल हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लोगों को मासिक पास जारी किया जाता है। यह सिर्फ प्राइवेट श्रेणी के वाहनों के लिए जारी किया जाता है। लेकिन मासिक पास को एक्सप्रेसवे स्थित टोल प्लाजा पर जारी नहीं किया जाता है। एचएसआईआईडीसी की तरफ से केएमपी एक्सप्रेस वे पर टोल शुल्क को 29 मार्च तक तय कर दिए जाएंगे।

जयपुर और सोनीपत भी जाना होगा महंगा

गुरुग्राम सीमा में एनएचएआई और हरियाणा औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम के चार टोल पर एक अप्रैल से टैक्स बढ़ जाएंगे। एनएचएआई ने गुरुग्राम-सोहना रोड स्थित घामडौज टोल प्लाजा और दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित खेड़की दौला टोल प्लाजा में टोल टैक्स की बढ़ी दर तय की है।