पठानकोट की रणजीत सागर झील में साइबेरियाई पक्षियों का जमावड़ा…सैलानियों ने भी किया दीदार

पंजाब

Punjab News: पठानकोट की रणजीत सागर झील (Ranjit Sagar Lake) में साइबेरियाई पक्षियों (Siberian Birds) का जमावड़ा इस बार फिर से लग गया है। आपको बता दें कि हजारों किलोमीटर की यात्रा करके प्रवासी पक्षी रणजीत सागर बांध की झील पर आ गए हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल 4 गुना ज्यादा प्रवासी पक्षी आए हैं, वन्यजीव विभाग इन पक्षियों का सर्वे कर रहा है, अब तक साइबेरियन पक्षियों की संख्या 5 हजार से ज्यादा होने की संभावना है।
ये भी पढे़ंः गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर CM मान ने दी बधाई..ट्वीट कर लिखा-साहिब-ए-कमाल

Pic Social Media

पठानकोट के रणजीत सागर बांध की झील, प्रवासी पक्षी हर बार की तरह इस बार भी आ गए हैं। वन्य प्राणी विभाग द्वारा इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और वन्य प्राणी विभाग द्वारा सभी प्रवासी पक्षियों की गणना के साथ निगरानी भी की जा रही है। रणजीत सागर बांध झील में इस साल पिछले साल की तुलना में 4 गुना ज्यादा प्रवासी पक्षी आए हैं।

रूस और यूक्रेन से आते है भारत

झील में कई प्रकार के पक्षी अपने भोजन की तलाश में रहते हैं क्योंकि इस समय मौसम ठीक है और साइबेरियाई पक्षियों की संख्या ज्यादा हो गई है। ये पक्षी साइबेरिया, रूस और यूक्रेन से भारत आते हैं और हजारों किलोमीटर का सफर तय करके भारत के पठानकोट पहुंचे हैं।

5 हजार से ज्यादा आ चुके है साइबेरियन पक्षी

डीएफओ वाइल्डलाइफ परमजीत सिंह ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों की तुलना में इस वर्ष प्रवासी पक्षियों की संख्या अधिक है। इस साल रणजीत सागर बांध की झील में करीब 5000 प्रवासी पक्षी आ गए हैं। इसके पीछे वजह ये है कि इस बार मौसम उनके अनुकूल है। जिसके कारण इनकी संख्या अधिक है और वन्य जीव विभाग भी इस पर विशेष ध्यान दे रहा है।