पंजाब पुलिस के 461 जवानों को CM मान ने दिए नियुक्ति पत्र..26 जनवरी को SSF होगी लॉन्च

पंजाब

Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि पंजाब (Punjab) के लोगों को अब उनके लंबित पुलिस केसों के लिए थानों व पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब उनके केसों की अच्छी तरह पड़ताल कर पुलिस उन्हें इंसाफ जल्द दिलाने की पूरी कोशिश करेगी। लोगों की सुविधा के लिए भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) ने पंजाब पुलिस में 461 नए पुलिस मुलाजिम भर्ती किए हैं। यह मुलाजिम ब्यूरो ऑफ इन्वेसिटगेशन (Employees Bureau of Investigation) में बतौर हेड कांस्टेबल पद पर अपनी तैनाती निभाएंगे।
ये भी पढे़ंः CM मान के निर्देशों के अंतर्गत ज़मीन के इंतक़ालों के 50796 मामले निपटाएँ: जिम्पा

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज उन्हें चंडीगढ़ के सेक्टर-35 में नियुक्ति वितरित किए। इस दौरान सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि पुलिस पूरी तरह अपडेट होगी। अपराधियों से मुकाबले के लिए अब AI से लेकर अति आधुनिक तकनीक की मदद ली जाएगी। पुलिस को अतिरिक्त कामों से मुक्त करने के काम किए जा रहे हैं।

अब कोशिश की जा रही कि कैदियों की अदालतों में पेशी ऑनलाइन कराई जाए। इसके लिए जेलों में चैंबर बनाए जा रहे हैं। वहीं, 26 जनवरी को सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) लॉन्च की जाएगी। जिससे हाईवे पर सड़क हादसे कम होंगे। उन्होंने कहा कि यह फोर्स फरवरी से पूरी तरह मोर्चा संभाल लेगी। उन्होंने कहा कि अगर यह फोर्स होती तो आज हमारे चार जवानों की मौत नहीं होती।

अकाली दल के नेताओं पर बोला जुबानी हमला

इस दौरान सीएम ने कहा कि पुलिस के पास फंड की कोई कमी नहीं है। पुलिस को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की जा रही है। अब पुलिस पर पहले राजनीतिक दबाव खत्म किया जा रहा है। उन्होंने इस मौके पर अकाली दल सीनियर नेताओं का नाम लेकर उन पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने उनका उदाहरण देकर कहा कि बठिंडा में किस तरह राजनीतिक दबाव में अधिकारी रहते थे।

यह बात उन्हें एक अफसर ने बताई थी। बता दें कि परिवार के पांच लोगों के अलग आदेश होते थे, जबकि इलाके के विधायक के दूसरे आदेश। इस वजह से अफसर नौकरी नहीं कर पा रहे थे।

मुलाजिमों को नौकरी करने के टिप्स दिए

सीएम ने मुलाजिमों को सलाह दी कि जिस पद पर वह नौकरी करने जा रहे हैं। उस पद का हमेशा सम्मान करें। वह कुर्सी आप के नाम से पहचानी जानी चाहिए। उन्होंने कहा जो भी व्यक्ति आपके पास आएगा उसे अच्छे तरीके से पेश आना है। वहीं, सीनियर का सम्मान व जूनियर से प्यार करने की सलाह देना। इस मौके पर उन्होंने अपने देश विदेश व कई तुजुर्बों को शेयर किया।