सिलेंडर भी ढोया, झाड़ू-पोछा भी किया..5 गेंदों पर 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू सिंह की दर्द भरी कहानी

खेल

IPL का एक खिलाड़ी रविवार शाम से बेहद चर्चा में है। एक मुकाबले ने उस खिलाड़ी को IPL का हीरो बना दिया। हम बात कर रहे हैं कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह की।

सौ. सोशल मीडिया

लेकिन क्या आपको अंदाजा है कि IPL का हीरो एक वक्त सिलेंडर की डिलीवरी करता था। रिंकू के पिता की आमदनी महज 12 हजार रुपए थी। रिंकू के घर में 5 भाई और एक बहन के अलावा उनके माता-पिता साथ रहते हैं। रिंकू ने मुफलिसी के दौर में झाड़ू-पोछा भी लगाया। रिंकू के पिता आज भी घर-घर सिलेंडर पहुंचाते हैं। रिंकू का परिवार अलीगढ़ के 2 कमरों  के घर में गुजर बसर कर रहा है। ये वही रिंकू सिंह हैं जिन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में टीम को रोमांचक जीत दिला दी।

सौ. सोशल मीडिया

रविवार को IPL के मुकाबले में KKR और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका था। आखिरी ओवर में 29 रनों की जरूरत थी। विपक्षी टीम गुजरात टाइटंस अपनी जीत करीब-करीब तय मान चुकी थी। लेकिन आखिरी वक्त तक क्रीज पर डटे रिंकू सिंह ने यहां एक बड़ा उलटफेर कर दिया। गेंदबाज यश दयाल की 5 गेंदों पर रिंकू सिंह ने लगातार ताबड़तोड़ 5 छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिला दी।

सौ. सोशल मीडिया

इसके साथ ही रिंकू सिंह ने एक इतिहास रच दिया। क्योंकि टी-20 के इतिहास में आजतक कोई भी बल्लेबाज 20वें ओवर में ऐसा कमाल नहीं कर सका था। 21 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाने वाले रिंकू सिंह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने रिंकू सिंह को बधाई धी। शाहरुख खान ने पठान के स्टाइल में रिंकू सिंह का एक पोस्ट शेयर किया… 

सौ. सोशल मीडिया

एक और दिलचस्प बात आपको बता दूं…रिंकू को मैच से एक रात पहले यानी शनिवार को ही लग गया था कि वो कल के मुकाबले में कोई धमाका करेंगे..रिंकू ने शनिवार रात सोने से पहले अपने हाथ पर ’50 रन नॉटआउट…’ लिख लिया था। उन्हें शायद इस बात का एहसास था कि वो गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ ना सिर्फ अच्छा खेलेंगे बल्कि प्लेयर ऑफ द मैच भी बनेंगे…रिंकू ने  खुद ही अपने हाथ से 50 लिखा..और सो गए। रविवार को रिंकू ने वही कर दिखाया जो उन्होंने एक दिन पहले सोचा था…5 छक्कों की बदौलत रिंकू KKR के नए स्टार बन चुके थे। रिंकू की इस कामयाबी से ना सिर्फ देश बल्कि रिंकू का पूरा परिवार बेहद खुश है

सौ. सोशल मीडिया

रिंकू सिर्फ 8वीं तक पढ़े हैं। एक वक्त ऐसा भी था, जब रिंकू सिलेंडर डिलीवर करते थे। तंगी ऐसी थी कि उन्होंने झाड़ू-पोछा करने में शर्म महसूस नहीं की। हालांकि रिंकू ने हर वक्त क्रिकेट से प्यार किया और उसी पर ध्यान लगाया। रिंकू के पिता परिवार का गुजारा चलाने के लिए सिलेंडर डिलीवरी का काम करते हैं। रिंकू के पिता उस दिन को याद करके आज भी भावुक हो जाते हैं…

सौ. सोशल मीडिया

रिंकू का बचपन भले ही गरीबी में बीता हो लेकिन मुश्किलों के आगे कभी भी उन्होंने घुटने नहीं टेके..रिंकू की प्रतिभा को देखते हुए कोच मसूद अमीनी ने भी खूब सपोर्ट किया। क्रिकेटर मोहम्मद जीशान ने रिंकू को क्रिकेट किट दिलाई। उसके बाद रिंकू ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 2012 में पहली बार रिंकू यूपी की अंडर-16 टीम में सिलेक्ट हुए, पहले ही मैच में रिंकू ने 154 रन ठोक दिए।

 2015-16 सीज़न के दौरान जब रिंकू के परिवार पर 5 लाख रुपए का कर्ज था…तब रिंकू यूपी की अंडर-19 टीम में खेलना शुरू कर चुके थे। यहां रिंकू मैच फीस के पैसे बचाकर कर्ज चुकाने में जुट गए….रिंकू का शानदार प्रदर्शन जारी था। अंडर-19 टीम में सिलेक्ट होने के बाद रिंकू ने रणजी ट्रॉफी डेब्यू भी कर लिया…यहां से रिंकू विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया… साल 2017.. जो रिंकू सिंह की जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। IPL की नीलामी में पंजाब की टीम ने उन्हें 10 लाख के बेस प्राइज पर खरीदा हालांकि उस साल रिंकू केवल एक ही मैच खेल पाए।

अगले साल यानी 2018 में रिंकू सिंह को 80 लाख रुपये की कीमत में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया। तब से वह KKR के साथ जुड़े हुए हैं. हालांकि IPL 2021 के सीजन में वह घुटने की इंजरी के चलते एक भी गेम मैच नहीं खेल पाए. 2022 आईपीएल की मेगा नीलामी में रिंकू को केकेआर ने फिर से खरीद लिया। हालांकि इस बार उनका बेस प्राइस 55 लाख रुपए था।

सौ. सोशल मीडिया

रिंकू सिंह ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का कमाल पहली बार नहीं दिखाया था।  IPL 2022 में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ रिंकू ने शानदार प्रदर्शन किया। दरअसल कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए मैच जीतना बेहद जरूरी था। कोलकाता को आखिरी ओवर में 21 रन की जरूरत थी…रिंकू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की…और 4 गेंदों पर 18 रन ठोक डाले। जीत के लिए टीम को 2 गेंदों पर 3 रन चाहिए थे…लेकिन रिंकू बड़ा शॉट खेलने में कैच आउट हो गए। टीम हार गई..लेकिन रिंकू ने बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया… दमदार बल्लेबाजी की बदौलत ये साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती… और कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता। सब मेहनत और लगन से करने की जरूरत है…