IPL सुरक्षा में बड़ी चूक, विराट के साथ दूसरी बार हो गया ये कांड

IPL 2024 कलम से खेल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में सबसे बड़ी समस्या जो अभी तक सामने आई है वो है इसकी सुरक्षा। इस सीजन 3 बार ऐसा देखने को मिला है जब स्टेडियम (Stadium) के अंदर मौजूद दर्शक फील्ड के अंदर जाकर खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के साथ गले मिलने की जबरजस्ती करते हुए पकड़े जा चुके है। अब नया मामला टीम इंडिया (Team India) के रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ हुआ है जब उनका प्रशंसक नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए मैच के दौरान विराट के पास पहुँच गया। और ऐसा इस सीजन विराट के साथ ये दूसरी बार देखने को मिला है।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: व्यूअरशिप के टूटे सारे रिकॉर्ड, 10 मैचों को 35 करोड़ लोगों ने देखा

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

शनिवार (6 अप्रैल) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में हुए राजस्थान और बेंगलुरु के बीच मैच में जब विराट कोहली फील्डिंग कर रहे थे तब एक युवा फैन विराट कोहली से मिलने बीच मैदान पर आ गया। उस फैन ने आरसीबी की शर्ट पहनी हुई थी, जिसके पीछे विराट कोहली का नाम और जर्सी नंबर लिखा हुआ था। वह फैन कोहली से गले मिलते भी दिखा। हालांकि जल्द ही सिक्योरिटी पर्सन दौड़ कर मैदान पर आए और उन्होंने फैन को ग्राउंड से बाहर निकाला।

देखा जाए तो इस सीजन में तीसरी बार खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक देखने को मिली है। 1 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान एक दर्शक मैदान में घुसकर रोहित शर्मा और ईशान किशन तक पहुंच गया था। तब रोहित स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे और ईशान विकेटकीपिंग कर रहे थे। अचानक अपने पीछे किसी बाहरी व्यक्ति को देखकर पहले रोहित और फिर ईशान डर गए थे। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड आए और उन्होंने पकड़कर उस दर्शक को मैदान के बाहर किया।

ये भी पढ़ेः IPL 2024: ऋषभ पंत पर लग सकता है बैन, BCCI ने 24 लाख का लगाया जुर्माना

इससे पहले 25 मार्च को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium) में हुए मैच में भी सुरक्षा व्यवस्था में चूक देखने को मिली थी। तब भी विराट कोहली से मिलने एक फैन अचानक उनके पास पहुंच गया था। विराट कोहली तब बल्लेबाजी कर रहे थे। वो फैन सीधे कोहली के पास जा पहुंचा और पैरों में जाकर गिर गया। उस फैन ने कोहली के पैर भी छुए। बाद में सिक्योरिटी गार्ड्स उस फैन को पकड़कर बाहर ले गए।

ऐसे में अब आईपीएल (IPL) की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे है और हर कोई हैरान है कि क्या इतनी सुरक्षा मैदान पर होने के बाद भी कैसे कोई फील्ड के अंदर घुस जा रहा है।