नोएडा एक्सटेंशन के घर खरीदार..अब होगा ‘आर-पार’

दिल्ली NCR

फ्लैट पाने के लिए पिछले 15 हफ़्तों से एक मूर्ति चौराहे पर जुटे सैंकड़ों लोगों ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से यही गुहार लगाई..कि उन्हें उनका फ्लैट दिलवाया जाए। बिल्डर पर लगाम लगाई जाई।

हर रविवार की तरह इस रविवार भी बड़ी संख्या में अलग-अलग सोसायटियों से घर ख़रीदार एक मूर्ति पर जमा हुए और बिल्डर और प्राधिकरण के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। इनका कहना है कि लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी न तो इन्हें घर मिला है और न ही इनके घरों की रजिस्ट्री हुई है। उसी मांग को लेकर हम लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही। नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि सीएम घर ख़रीदारों की समस्याओं को लेकर चिंतित दिखे हैं। उन्होंने भरोसा दिया है कि इस मामले को गंभीरता से देखा जाएगा। हमारा प्रदर्शन जारी है, उम्मीद करते हैं जल्द कुछ सकारात्मक ख़बर आएगी और रजिस्ट्री शुरू होगी।