दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट..ऐसे चेक करें बच्चे का नाम

Trending जॉब्स - एडमिशन दिल्ली दिल्ली NCR

Nursery Admission Merit List 2024-25: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी (Nursery) एडमिशन की पहली लिस्ट आज जारी होगी। इसमें नाम आने पर अभिभावक (Guardian) बच्चे का आसानी से एडमिशन करवा सकेंगे। यदि 2 बच्चों के बराबर नंबर होते हैं, तो एक ड्रा आयोजित किया जाएगा। यह ड्रा कंप्यूटर या पर्चियों का इस्तेमाल करके किया जा सकता है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida से 2 साल में बीएड स्पेशल कोर्स करने वाले ये खबर पढ़ लीजिए

Pic Social Media

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों (Private Schools) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए नर्सरी से पहली क्लास की सामान्य सीटों पर दाखिले के लिए चयनित उम्मीदवारों की पहली सूची आज शुक्रवार को जारी होगी। इसमें नाम आने पर अभिभावक बच्चे का दाखिला करवा सकेंगे। इसके अलावा स्कूल वेटिंग लिस्ट भी जारी करेंगे।

कहां मिलेगी लिस्ट
बता दें कि नर्सरी एडमिशन की लिस्ट जारी होने के बाद अभिभावक उसे शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर चेक कर पाएंगे. इसके अलावा संबंधित स्कूलों के वेबसाइट पर भी लिस्ट अपलोड की जाएगी. एडमिशन से जुड़े अन्य अपडेट के लिए भी आप शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

अभिभावक स्कूल की वेबसाइट और नोटिस बोर्ड (Notice board) पर चस्पा सूची में भी बच्चे का नाम देख सकते हैं। फोन और एसएमएस के जरिये भी उनके बच्चों के चयन की सूचना दी जाएगी। स्कूलों में हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं, ताकि दाखिले के दौरान लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़ा। पहली लिस्ट के दाखिले 22 जनवरी तक होंगे। इसके बाद दूसरी लिस्ट 29 जनवरी को जारी की जाएगी।

मदद के लिए काउंसलर तैनात रहेंगे

रोहिणी स्थित माउंट आबू पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योति अरोड़ा (Jyoti Arora) ने बताया कि नर्सरी कक्षा की सामान्य वर्ग की 120 सीटों के लिए दाखिला लिस्ट आज शुक्रवार को जारी होगी। दाखिला प्रक्रिया में मदद के लिए काउंसलर तैनात रहेंगे।
पटपड़गंज के आईपी एक्सटेंशन स्थित नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. वीना मिश्रा ने बताया कि उनके यहां दाखिला लिस्ट के साथ दो वेटिंग लिस्ट भी जारी होंगी।

नजदीकी स्कूल में प्रवेश सुनिश्चित करें

वसुंधरा एंक्लेव स्थित एवरग्रीन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य प्रियंका गुलाटी (Priyanka Gulati) ने कहा कि अभिभावकों से अनुरोध है कि वह घर के नजदीकी स्कूल में दाखिला जरूर सुनिश्चित करें। लिस्ट तैयार करने के लिए दाखिला मानदंड के आधार पर जो अंक दिए गए हैं, उससे जुड़े दस्तावेज की जांच होगी। इसके बाद दाखिला दिया जाएगा।

पहली लिस्ट के प्रवेश 2 दिन तक चलेंगे

शिवाजी पार्क स्थित लिटिल फ्लावर्स पब्लिक स्कूल (Little Flowers Public School) के प्रबंध निदेशक रोहित दुआ पटेल ने बताया कि पहली सूची के दाखिले दो दिन तक चलेंगे। इसके बाद प्रतीक्षा सूची को प्राथमिकता दी जाएगी। मयूर विहार फेज-3 स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सतवीर शर्मा ने कहा कि 90 उम्मीदवारों को लेकर दाखिला सूची जारी की जाएगी। अभिभावकों को फोन और एसएमएस करके भी सूचित करेंगे।

Pic Social Media

लिस्ट में नाम नहीं होने पर निराश बिल्कुल न हों

विकासपुरी स्थित ममता मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Mamta Modern Senior Secondary School) की प्रधानाचार्य पल्लवी शर्मा ने बताया कि समाधान के लिए दाखिला काउंटर बनाया है। अगर किसी बच्चे का इस सूची में नाम नहीं आता है तो वह प्रतीक्षा सूची के दाखिला का इंतजार करे। जरूरी नहीं है कि सभी चयनित उम्मीदवार संबंधित स्कूल में दाखिला लें। ऐसे में प्रतीक्षा सूची के आधार पर दाखिले की संभावना बनी रहती है।

दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के लिए जरूरी तारीखें को ऐसे समझें

चयनित बच्चों की पहली सूची डिस्प्ले करने की तारीख 12 जनवरी 2024

नंबरों के आवंटन के संबंध में अभिभावकों के सवालों का समाधान 13 से 22 जनवरी 2024 तक

चयनित बच्चों की दूसरी लिस्ट डिस्प्ले करने की तारीख 29 जनवरी 2024

अभिभावकों सवालों का समाधान 31 जनवरी से 06 फरवरी 2024 तक

प्रवेश प्रक्रिया बंद होने की तारीख 08 मार्च 2024

एडमिशन के लिए आयु सीमा

नर्सरी के लिए योग्यता- 4 साल से कम या फिर 31 मार्च 2024 तक 4 साल।

प्री-प्राइमरी-केजी- 5 साल से कम या फिर 31 मार्च 2024 तक 5 साल।

क्लास 1- 6 साल से कम या फिर 31 मार्च 2024 तक 6 साल।

एडमिशन के लिए ये कागजात जरूरी

माता-पिता/अभिभावक के नाम पर जारी राशन कार्ड या स्मार्ट कार्ड (जिसमें बच्चे का नाम भी हो)

बच्चे या माता-पिता का मूल निवास प्रमाणपत्र

माता-पिता में से किसी एक का वोटर आई कार्ड

बच्चे या माता-पिता के नाम पर बिजली/टेलीफोन/पानी का बिल या पासपोर्ट

माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड/यूआईडी कार्ड

बच्चे और माता की पासपोर्ट साइज फोटो

बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और टीकाकरण प्रमाणपत्र

कोई परेशानी होने पर कहां शिकायत करें?

दाखिले (Admissions) से जुड़ी प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए जिला उप निदेशक की अध्यक्षता में निगरानी सेल का गठन किया गया है। इसकी जिम्मेदारी दाखिला सुनिश्चित कराने की है। अगर किसी अभिभावक को दाखिला के संबंध में कोई परेशानी है तो वह शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट www.edudel.nic.in पर शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली के तहत शिकायत कर सकेंगे।