Noida से 2 साल में बीएड स्पेशल कोर्स करने वाले ये खबर पढ़ लीजिए

Trending एजुकेशन जॉब्स - एडमिशन नोएडा

B.Ed Special Course: नोएडा से 2 साल में बीएड स्पेशल कोर्स (B.Ed Special Course) करने वाले ये खबर पढ़ लीजिए। भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है। आरसीआई ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 से पूरे देश में 2 साल के स्पेशल बीएड कोर्स को बंद करने का फैसला किया है। आरसीआई की ओर से अब 2 साल नहीं, बल्कि 4 साल के स्पेशल बीएड कोर्स को ही मान्यता दी जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः बच्चे को बनाना चाहते आर्मी ऑफिसर तो इस स्कूल में करायें एडमिशन

Pic Social Media

देशभर में 2 साल के स्पेशल बीएड कोर्स (Special B.Ed Course) पर रोक लगा दी गई है। भारत पुर्नवास परिषद ने नोटिस जारी करते हुए बताया कि अब से 2 साल के स्पेशल बीएड कोर्स को मान्यता नहीं दी जाएगी। स्पेशल छात्रों के शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवारों को 4 साल का बीएड कोर्स ही करना होगा।

स्पेशल बीएड कोर्स में दिव्यांग छात्रों को ट्रेनिंग दी जाती है, इसमें सुनने या बोलने में असक्षम या मानसिक बीमारी से जूझ रहे छात्रों को पढ़ाया जाता है। अब भारतीय पुनर्वास परिषद ने कहा बीएड के लिए 4 वर्ष का कोर्स ही मान्य होगा।

2 वर्ष के बीएड कोर्स पर लगी रोक

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरसीआई की ओर से जारी नोटिस में कहा गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) 2020 के लागू हो जाने के बाद अब 2 वर्ष के स्पेशल बीएड कोर्स पर रोक लगा दी गई है। अब देश में केवल 4 सालों के स्पेशल बीएड कोर्स को ही मान्यता दी जाएगी। वहीं पूरे देश में करीब-करीब 1000 संस्थान या विश्वविद्यालय हैं, जहां यह कोर्स कराया जा रहा है।

Pic Social Media

4 वर्षीय बीएड कोर्स को मिलेगी मान्यता

आपको बता दें कि आरसीआई के सदस्य सचिव विकास त्रिवेदी (Vikas Trivedi) की ओर से जारी की नोटिस में कहा गया है कि एनसीटीई ने एनईपी-2020 के अनुसार इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन कोर्स में 4 वर्षीय बीएड का प्रावधान रखा है। लिहाजा अब आरसीआई ने भी 4 साल के बीएड पाठ्यक्रम (B.Ed Course) को ही संचालित करने का फैसला किया है। ऐसे में अगले साल से आरसीआई की ओर से केवल 4 साल के बीएड पाठ्यक्रम को ही मान्यता दी जाएगी।

वहीं इस नोटिस में आरसीआई की ओर से कहा गया है कि जो भी शैक्षणिक संस्थान 4 साल का इंटीग्रेटेड बीएड स्पेशल एजुकेशन कोर्स (Integrated B.Ed Special Education Course) करना चाहते हैं, वे अगले अकादमिक सत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल खोला जाएगा।